RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब आक्रामक मूड में आ गई है। प्रदेश में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गजों का लगातार दौरा चल रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया रविवार (16 जुलाई) को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मंडाविया ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी नेताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाई। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंडाविया साफ कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। हम कांग्रेस की हवा निकाल देंगे। बीजेपी हर चुनौती से पार पाने की क्षमता रखती है। हम विजय के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। चुनाव सह प्रभारी के मार्गदर्शन में रणनीतिक मंथन किया गया।
मंडाविया ने पार्टी के कई विभागों की बैठक ली
सूत्रों के अनुसार मंडाविया ने बीजेपी के इंटरनेट मीडिया, आईटी सेल, मीडिया टीम की बैठक ली और कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ तर्क और तथ्य के साथ मजबूती से अपनी बात रखें। उन्होंने घोषणा पत्र के संयोजक और सह संयोजकों की भी बैठक ली। इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, महामंत्री संगठन पवन साय, चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, ओपी चौधरी, पंकज झा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...
बीजेपी करेगी भिलाई नगर विधायक के आवास का घेराव
बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी 18 जुलाई को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के आवास का घेराव करने वाले हैं। इस घेराव को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस घेराव में भाजपा की कद्दावर नेत्री और पूर्व मंत्री लता उसेंडी खुद शामिल होंगे। बीजेपी के ये आंदोलन काफी बड़ा होने वाला है। इसको लेकर बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में जनसमस्याओं और अनिमिक्ताओ के मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर कांग्रेस विधायक निवास का घेराव की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि 18 जुलाई को भिलाई नगर विधानसभा में लगातार राज्य सरकार की विफलता, लूट, डकैती, नशाखोरी, जुआ, सट्टा और अवैध काम को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का घर का घेराव आक्रोश रैली निकल कर किया जाएगा। यह रैली भी व्यापक रहेगी।