''आदिपुरुष'' पर विवाद जारी, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का ट्वीट- भूपेश बघेल से उम्मीद है कि राम के ननिहाल में फिल्म पर बैन लगाएंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
''आदिपुरुष'' पर विवाद जारी, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का ट्वीट- भूपेश बघेल से उम्मीद है कि राम के ननिहाल में फिल्म पर बैन लगाएंगे

नितिन मिश्रा, RAIPUR. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की बात कही है। सीएम बघेल ने भी 17 जून को आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स को अमर्यादित बताया था। उन्होंने कहा था कि हमने जैसा पढ़ा सुना है, फिल्म के उसके विपरीत ही दिखाया गया है। 





केंद्रीय मंत्री का ट्वीट







— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023





आज की पीढ़ी आदिपुरुष देखेगी तो गलत प्रभाव पड़ेगा- भूपेश बघेल





सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि भगवान राम को युद्धक राम के रूप में दिखाया जा रहा है। भगवान हनुमान को भी इसी रूप में दिखाया जा रहा है। आदिपुरुष फिल्म के जो संवाद हैं, वे अमर्यादित हैं। फिल्म में शब्दों का चयन अनुचित है। भगवान हनुमान के संवाद बहुत ही निम्न स्तर के हैं। हमने जो रामचरितमानस और रामायण पढ़ी और टीवी पर देखी है, उसके ठीक विपरीत आदिपुरुष फिल्म में दिखाया गया है। आदिपुरुष को आज की पीढ़ी देखेगी तो उस पर गलत प्रभाव पड़ेगा। बजरंगबली के मुंह से वो शब्द बुलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द होते हैं।





आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं











इसलिए विवादों में है फिल्म





16 जून को रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। रिलीज होने से पहले भी पात्रों के पहनावे (ड्रेस) के कारण फिल्म विवादों में थी। अब फिल्म के डायलॉग्स विवाद का कारण बन रहे हैं। 'बुआ का बाग', 'तेल तेरे बाप का' जैसे डायलॉग्स सुर्खियों में हैं। दर्शक आरोप लगा रहे हैं कि जिस प्रकार भगवान श्री राम और हनुमान जी को दिखाया गया है, उससे लोगों की मूल भावनाएं आहत हुई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म को बैन करने के लिए याचिका भी दायर की गई है।



Adipurush dialogues आदिपुरुष विवाद न्यूज आदिपुरुष पर भूपेश बघेल का बयान किसने लिखी आदिपुरुष फिल्म आदिपुरुष विवाद आदिपुरुष के डायलॉग्स Film Adipurush Controversy Adipurush controversy news Bhupesh Baghel's statement on Adipurush who wrote Adipurush