'छोटे कद के कारण पति देना चाहता है तलाक'... खंडवा में परेशान पत्नी ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
'छोटे कद के कारण पति देना चाहता है तलाक'... खंडवा में परेशान पत्नी ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानें क्या है पूरा मामला

शेख रेहान, KHANDWA.मध्य प्रदेश के खंडवा में पति और पत्नी के बीच विवाद होने एक अनोखा मामला सामने आया है। जब पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा तो वह भी सुनकर दंग रह गई, झगड़ा भी इतना बढ़ गया है कि अब बात तलाक तक आ गई है। यहां एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची और कहा कि मेरा कद छोटा होने के कारण पति तलाक देना चाहता है। वह प्रताड़ित भी करता है। मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस अब इस मामले में पहले काउंसलिंग कर विवाद का हल निकालने का प्रयास कर रही है।

पीड़ित महिला ने बताई परेशानी

पूरा मामला खंडवा जिले के ग्राम मोरदड़ का है। यहां रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। महिला का कहना है पति रविंद्र उसे उसकी हाईट कम होने को लेकर उलाहने देता है, उसे लगातार प्रताड़ित करता है। इतना ही नहीं पति ने उसे मायके भेज दिया है, शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ और यह स्थिति बन गई है। वह मेरे साथ सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है। वह मुझे ताने मारता है।

'मैं ऊंट, तू बकरी'...

पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति रविंद्र छोटा कद होने के कारण उसे ताने मारता है। वह है कि तू बकरी जैसी लगती है और मैं ऊंट जैसा, लोग हमें देखकर हंसते है इसलिए हम साथ नहीं रह सकते, इसी बात के चलते वह साथ नहीं रहना चाहता, तलाक देना चाहता है। ना मेरा फोन उठाता है, ना मुझे घर लेने आता है, मुझसे कोई बात भी नहीं करता है।

तानों से परेशान हुई महिला

दरअसल, शादी के पहले रविन्द्र ने सविता को देखा था और उसके बाद ही शादी तय हुई, लेकिन अब रविन्द्र का कहना है कि परिवार वालों के दबाव में उसने शादी के लिए हां की है, अब दोनों की जोड़ी ही जग हंसाई का वजह बन रही है, इसलिए दोनों कही साथ नहीं घूमने जाते, यही विवाद की वजह भी बनी। पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति इस विवाद की वजह से उसके साथ मारपीट करता है, उसकी सांस भी बोलती है कि तलाक ले लो, पति की बहन भी बोलती है कि पति (रविंद्र) उसे पसंद नहीं करता है।

दोनों पक्षों को सुनकर करेंगे निराकरण: थाना प्रभारी

महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर इशू है। महिला की हाइट कम होने के कारण उसका पति उसको साथ नहीं रखना चाहता है। पहले की शिकायत हमने सुनी है। उसके पति को भी बुलाया गया है दोनों को लीगल जो भी समझाइश काउंसलिंग होगी वह दी जाएगी। दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Unique case of divorce in Khandwa harassment of short height wife short height wife Khandwa Mahila Thana Police Khandwa News खंडवा में तलाक का अनोखा मामला कम हाइट वाली पत्नी को प्रताड़ना छोटे कद की पत्नी खंडवा महिला थाना पुलिस खंडवा न्यूज