राजस्थान में कांग्रेस में टिकटों को लेकर हंगामे जारी, कोटा में हाथापाई की तौबत आई, उदयपुर में पर्यवेक्षकों की गाड़ी रोकी-नारेबाजी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में कांग्रेस में टिकटों को लेकर हंगामे जारी, कोटा में हाथापाई की तौबत आई, उदयपुर में पर्यवेक्षकों की गाड़ी रोकी-नारेबाजी

JAIPUR. राजस्थान कांग्रेस में टिकट तय करने के लिए जिला स्तर पर हो रही बैठकों में हंगामे का सिलसिला जारी है। शनिवार, 26 अगस्त को कोटा और उदयपुर में जमकर हंगामा हुआ। कोटा में तो हाथापाई की नौबत तक आ गई। 



publive-image



दावेदारों के समर्थकों ने की नारेबाजी



 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और टिकटों के लिए आवेदन लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य कोटा पहुंचे थे। समिति सदस्य एवं मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विराटनगर विधायक इंद्रराज गुर्जर और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने अपनी बात रखी। बैठक जैसे ही खत्म हुई उसके बाद दावेदारों के साथ आए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कई नेताओं पर नारेबाजी के दौरान ही बीजेपी को जिताने तक के आरोप लगा दिए। 



पर्यवेक्षकों की गाड़ी का घेराव



देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं रुके। इसके बाद जब पर्यवेक्षकों का दल जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से निकल रहा था। इस दौरान भी उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। बड़ी मशक्कत करके पुलिस ने मंत्री मेघवाल, विधायक गुर्जर और जुबेर खान को सुरक्षा घेरे के बीच में लेकर निकाला। हालांकि, इसके बाद भी कार्यकर्ता गाड़ी को घेरकर और सामने आकर भी जमकर नारेबाजी करने लगे।



उदयपुर में समर्थक भिड़े



वहीं उदयपुर में चेतक स्थित सूचना केंद्र में चुनाव पर्यवेक्षक मुरारी लाल मीणा और भजन लाल जाटव ने बैठक की। बैठक जैसे ही खत्म हुई और सभी कार्यकर्ता बैठक से बाहर निकले इस दौरान दिनेश श्रीमाली और राजीव सुहालका के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। 



जयपुर में बैठकें रविवार को



गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में रविवार, 27 अगस्त तक जिला स्तर पर कुनाव समिति के सदस्यों को जाकर रायशुमारी करनी है। जयपुर जिले की बैठकें रविवार को होंगी। इन बैठकों के बाद पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट चुनाव समिति को देंगे। चुनाव समिति इनमें तीन से पांच उम्मीदवारों के पैनल बना कर स्क्रीनिंग कमेटी को देगी। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सोमवार, 28 अगस्त को राजस्थान आएंगे।


कोटा-उदयपुर समाचार उदयपुर में नारेबाजी कोटा में हाथापाई की नौबत राजस्थान न्यूज कांग्रेस की जिला स्तर की बैठकों में हंगामा Kota-Udaipur News sloganeering in Udaipur Rajasthan News scuffle in Kota Uproar in district level meetings of Congress
Advertisment