CM मोहन यादव ने उज्जैन में, तो विजयवर्गीय ने इंदौर में फैराया तिरंगा, जय सियाराम के नारे भी लगे, भाषण में अयोध्या का भी जिक्र

author-image
Pratibha Rana
New Update
 CM मोहन यादव ने उज्जैन में, तो विजयवर्गीय ने इंदौर में फैराया तिरंगा,  जय सियाराम के नारे भी लगे, भाषण में अयोध्या का भी जिक्र

संजय गुप्ता, INDORE. गणतंत्र दिवस का इंदौर में मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में हुआ। समारोह में नगरीय विकास, आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते समय जय सियाराम के नारे भी लगे। भाषण में आयोध्या का भी जिक्र हुआ।

उज्जैन में CM यादव ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में झंडावंदन किया। सीएम ने कहा- एमपी में हर साल रामायण मेला लगेगा। उज्जैन में व्यापार मेला लगाया जाएगा। भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ध्वाजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र भी किया। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में झंडावंदन किया।

विजयवर्गीय ने भाषण में कहा

भाषण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'इस पावन आजादी के लिए मैं भारत के उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं जो हंसते-हंसते सूली पर चढ़ गए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के निर्माण में भूमिका निभाने वाले सभी महानुभावों के प्रति मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। अयोध्या में भव्य श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है। रोम-रोम में बसने वाले श्रीराम के स्वागत में घर-घर में दिवाली मनाई गई। मंदिर-मंदिर दीप जलाए गए। भजन और कीर्तन हुए।' 'महाकाल मंदिर उज्जैन से 5 लाख लड्डुओं की मध्य प्रदेश की मिठास अयोध्या भेजी गई। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश में आस्था और उल्लास के रूप में था। प्रदेश के सभी जिलों के गांव-गांव में प्रभात फेरी और कलश यात्रा निकाली गई।'

WhatsApp Image 2024-01-26 at 12.13.30 PM.jpeg

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसके अलावा सरकारी विभागों द्वारा केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गई। गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा। समारोह के दौरान परेड में 16 दल शामिल हुए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस करणदीप सिंह ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार गजेन्द्र निगवाल ने किया। परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रूप, शौर्य दल तथा सृजन दल आदि प्लाटून शामिल हुए।स्कूली बच्चों के गीतों में देशभक्ति और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी

स्कूली बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत

समारोह में कई प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चे देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इनमें गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर, गवर्नमेंट अहिल्या आश्रम गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल महाराणा प्रताप नगर और सम्मति हायर सेकण्डरी स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल हैं। गवर्नमेंट हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर की बालिकाएं देशभक्ति की भावना से सराबोर, देश की युवा शक्ति के देश प्रेम के जज्बे को प्रदर्शित करती प्रस्तुति दी गई। सम्मति स्कूल के बच्चे शास्त्रीय नृत्य पर आधारित प्रस्तुति दिए। इसी तरह गवर्नमेंट अहिल्या आश्रम कन्या हायर सेकण्डरी की छात्राएं 'देशभक्ति की भावना के साथ गर्व के तिरंगे को फहराएंगे, भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हम सब मनाएंगे’ विषय पर प्रस्तुति दी। समारोह में वर्षभर उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संस्थाओं को भी पुरस्कार दिया गया।

जस्टिस धर्माधिकारी, महापौर, कमिशनर, कलेक्टर ने भी किया ध्वजारोहण

हाईकोर्ट इंदौर बेंच में प्रशासनिक न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी ने ध्वजारोहण किया। निगम मुख्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने, संभागायुक्त कार्यालय पर संभागायुक्त मालसिंह भायडिया ने, कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया।

MP News एमपी न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Republic Day गणतंत्र दिवस Kailash Vijayvargiya hoisted flag Mohan Yadav hoisted the flag कैलाश विजयवर्गीय ने किया ध्वजारोहण मोहन यादव ने किया ध्वजारोहण