राजस्थान में वसुंधरा राजे को बीजेपी की समितियों से बड़ा झटका, पार्टी में उधल-पुधल के उठे सवाल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान में वसुंधरा राजे को बीजेपी की समितियों से बड़ा  झटका, पार्टी में उधल-पुधल के उठे सवाल

JAIPUR.  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बीजेपी चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी में वसुंधरा राजे का नाम ही शामिल नहीं किया गया। इस बात को लेकर बीजेपी पर कुछ सवाल भी उठ रहें हैं। माना जा रहा है कि उनकी पार्टी के अंदर कुछ उधल-पुधल चल रही है। वसुंधरा से किनारा करना पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा कदम माना जा रहा है।



किसको कौन सा मिला पद ?



केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। इसी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद के रूप में रह चुके नारायण पंचारिया को 'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' का संयोजक बनाया गया है। वहीं सह-संयोजक के रूप में पूर्व प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त सी.एम. मीणा और सदस्य मरू कमल दर्पण कन्हैयालाल बैरवाल को नियुक्त किया गया है।



लिस्ट में सदस्य के रूप में ये लोग चुने गए



बीजेपी चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी की लिस्ट में प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश संयोजक मीडिया विभाग के प्रमोद वशिष्ठ, नीति शोध विभाग से शंकर अग्रवाल समेत अन्य कई विभागों के लोगों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।


वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी समिति लिस्ट जारी राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा राजे को दिया झटका राजस्थान बीजेपी चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी BJP committee list released BJP gave blow to Vasundhara Raje in Rajasthan Vasundhara Raje Scindia Rajasthan BJP Election Committee and Manifesto Committee