BJP ने क्यों की UP उपचुनाव की तारीख बदलने की मांग, 13 को होना है मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग कराने का ऐलान कर दिया है। इस बीच प्रदेश की सत्ता रूढ़ बीजेपी ने उपचुनाव ( by-elections ) की तारीखों को बदलने की मांग कर डाली है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-17T223134.019
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।  बीजेपी प्रतिनिधिमंडल (BJP delegation ) ने अपने ज्ञापन में कहा है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima ) होने की वजह से कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में लोग तीन चार दिन पहले इकट्ठे जो जाते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग (election Commission ) को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव करना चाहिए। 

20 नवंबर को हो वोटिंग : बीजेपी 

चुनाव आयोग  (election Commission ) के मुताबिक 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश में विधानसभा की खाली सभी 10 सीटों में से 9 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सभी 9 सीटों पर वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और इसी दिन चुनावी नतीजे आएंगे। बीजेपी की नई मांग है कि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराए जाएं। हालांकि, यूपी में मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियां तरह-तरह के सवाल कर रही हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जैसे फैजाबाद-अयोध्या में लोकसभा चुनावों में अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को हराया, वैसे ही हार के खतरे को देखते हुए मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है। मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं होने की एक वजह जो सामने आई है, वो अलग है।

क्यों नहीं हो रहा मिल्कीपुर में उपचुनाव

जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है। दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ( Gorakhnath Baba ) ने मिल्कीपुर में 2022 विधानसभा चुनाव ( assembly elections ) के नतीजे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इस याचिका का निपटारा नहीं हो पाने की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव (by-election ) का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

FAQ

बीजेपी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन क्यों सौंपा है ?
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की है, क्योंकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, जिसके कारण कई लोग पहले से ही इकट्ठा हो जाते हैं। इसलिए, उन्होंने 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को वोटिंग कराने का अनुरोध किया है।
ECI ने कब वोटिंग और गिनती की तारीखें निर्धारित की हैं ?
चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की तारीख निर्धारित की है।
किस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है ?
मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।
मिल्कीपुर में उपचुनाव न होने का क्या कारण है ?
मिल्कीपुर में उपचुनाव का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, क्योंकि हाईकोर्ट में इस संबंध में एक मुकदमा लंबित है। बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने चुनाव नतीजों के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिसका निपटारा अभी तक नहीं हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

कांग्रेस बीजेपी उत्तर प्रदेश न्यूज UP By-Elections Result उपचुनाव उपचुनाव यूपी उपचुनाव