एमपी में जीत, बूथ मैनेजमेंट और संगठन शक्ति के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने की प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तारीफ

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
एमपी में जीत, बूथ मैनेजमेंट और संगठन शक्ति के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने की प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तारीफ

BHOPAL.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं को श्रेय दिया जा रहा है, लेकिन इससे इतर एक और वजह है इस बंपर जीत की। वो है संगठन की शक्ति और प्रदेश स्तर पर किए गए बूथ मैनेजमेंट की। यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में जमकर तारीफ की। शाह का कहना था कि मध्यप्रदेश में संगठन की सक्रियता से ही इस तरह का परिणाम मिल सका है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उनकी टीम बधाई की पात्र है।

सुबह 6 बजे से किया एक्टिव

ज्ञात हो कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है। इसमें प्रदेशवार संगठन की ओर से प्रजेंटेशन दिए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रजेंटेशन दिया। शर्मा ने विधानसभा चुनाव के लिए संगठन की ओर से की गई तैयारियों और सरकार के साथ समन्वय की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की ओर से बूथ मैनेजमेंट और मतदान के दिन सुबह 6 बजे से जागकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के प्लान के बारे में बताया। उन्होंने डिटेल में बताया कि किस प्रकार इस योजना को मूर्तरूप दिया गया। वीडी शर्मा का प्रजेंटेशन देखने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह अन्य प्रदेश इकाइयों के लिए अनुकरणीय प्लान है।

प्रजेंटेशन में शामिल प्वॉइंट

  • मध्य प्रदेश में वोट शेयर बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास
  • बूथ प्रबंधन का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन
  • मतदान के दिन सुबह 6 बजे से जागकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और वोट डलवाने के लिए किए गए प्रयोग
  • संगठन को मजबूत और सक्रिए बनाए रखने के लिए किए जा रहे नवाचार
Bhopal News भोपाल न्यूज Booth management of BJP BJP state president VD Sharma meeting of BJP officials in Delhi praise of VD Sharma बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली में BJP पदाधिकारियों की बैठक वीडी शर्मा की तारीफ