कुंडलपुर जैन मंदिर पर भ्रामक ट्वीट को लेकर हमलावर हुई BJP, VD शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कुंडलपुर जैन मंदिर पर भ्रामक ट्वीट को लेकर हमलावर हुई BJP, VD शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी

BHOPAL. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ दमोह के थाने में FIR दर्ज की गई है। धार्मिक भावना भड़काने वाले ट्वीट के बाद BJP दिग्विजय सिंह पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह आदतन राजनितिक अपराधी है। साथ ही उन्होने ट्वीटर (अब x) से दिग्विजय सिंह का ट्वीटर एकाउंट बंद अपील की।



ट्विटर हैंडल से झूठे विषय प्रचारित करते रहे हैं दिग्विजय सिंह



बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार देश में और मध्य प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित करते हैं, यह गंभीर मामला ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। समाज के वातावरण को बिगड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं।



कुंडलपुर जैन मंदिर सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र



उन्होंने कहा कि ये एक बार नहीं बार-बार करते है, कुंडलपुर में जैन मंदिर सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र है। जिसके लिए दिग्विजय सिंह कहते हैं कि वहां बजरंगियों ने शिवलिंग की स्थापना कर दी है। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि कुछ समय पहले खरगोन की एक मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया, जबकि वह वीडियो किसी और स्थान का था। इसी प्रकार पाकिस्तान की एक सड़क उसे भोपाल के नरेला की सड़क बताया गया।



वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला



इस तरह से धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना। दिग्विजय सिंह द्वारा इस प्रकार का काम करना आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है। कुंडलपुर मंदिर मामले में दिग्विजय सिंह पर FIR हुई है। समाज के कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो लोग समाज के वातावरण को अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं, वह भी न्यायालय में जा रहे हैं। न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करे, क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे।



ये खबर भी पढ़ें... 



पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ दमोह में FIR दर्ज, जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर को लेकर किया था ट्वीट, जानें क्या है पूरा मामला



ट्विटर से करेंगे दिग्विजय सिंह का अकाउंट बंद करने की शिकायत



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम ट्विटर को दिग्विजय सिंह का ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए शिकायत करेंगे, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह समाज में विद्वेष और समाज की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ट्विटर से अपील है कि उनका ट्विटर अकाउंट तुरंत बंद किया जाए।


Bhopal News भोपाल न्यूज FIR against Digvijay Singh in Damoh misleading tweet case on Kundalpur temple VD Sharma targets Digvijay Singh Digvijay Singh habitual political criminal दिग्विजय सिंह के खिलाफ दमोह में FIR कुंडलपुर मंदिर पर भ्रामक ट्वीट मामला वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी