जोधपुर में सब्जी वाले का विदाई समारोह, ग्रामीणों ने जुटाए डेढ़ लाख रुपए, बोले- आपने हमारी खूब सेवा की अब हमारी बारी 

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
जोधपुर में सब्जी वाले का विदाई समारोह, ग्रामीणों ने जुटाए डेढ़ लाख रुपए, बोले- आपने हमारी खूब सेवा की अब हमारी बारी 

JODHPUR. जोधपुर के एक गांव में सेवा का सम्मान करने की अनोखी घटना सामने आई है। यहां के ग्रामीणों ने सालों तक लोगों को सब्जियां उपलब्ध कराने वाले एक बुजुर्ग का विदाई समारोह आयोजित कर डेढ़ लाख रुपए भेंट में दिए हैं। ग्रामीणों की इस नेकदिली की खूब तारीफ हो रही है।



जोधपुर की पीपाड़ तहसील के खांगटा गांव में रहने वाले पारसराम माली पिछले 45 सालों से ग्रामीणों को नियमित रूप से सब्जियां उपलब्ध करवा रहे थे। फिलहाल 75 साल के हो चुके पारसराम और उनके परिवार ने तय किया कि अब वे सब्जियां नहीं बेचेंगे तो ग्रामीणों ने उनके इस फैसले का स्वागत किया और परसराम के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन कर डाला। ढोल- नगाड़ों के साथ हुए इस विदाई समारोह के दौरान ग्रामीणों ने पारसराम की नेकदिली की भी खूब तारीफ की और करीब डेढ़ लाख रुपए का चंदा कर उनको भेंट किया। ग्रामीणों के अनोखे आयोजन की खूब चर्चा हो रही है। 



आपने खूब सेवा की अब आराम कीजिए



एक सब्जी वाले के विदाई समारोह में ग्रामीणों ने सब्जी विक्रेता पारसराम माली की 45 साल की नियमित सेवा की खूब तारीफ की। इस दौरान उनका स्वागत करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आपने गांव वालों की बहुत अच्छे से सेवा की है। उम्र के इस दौर में आराम करने की बारी है, आप आराम कीजिए। अपने इस अद्भुत सम्मान से अभिभूत पारसराम कहते हैं कि यह ग्रामीणों का बड़प्पन और मेरे प्रति प्रेम है। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। 


Vegetable seller farewell जाेधपुर में सब्जी विक्रेता का सम्मान जाेधपुर समाचार अजब- गजब