घूंघट-बुर्के मामले में CM बीजेपी के निशाने पर, नेता प्रतिपक्ष बोले- सीएम घूंघट पर तो खूब बोलते हैं लेकिन बुर्का पर मुंह नहीं खोलते

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
घूंघट-बुर्के मामले में CM बीजेपी के निशाने पर, नेता प्रतिपक्ष बोले- सीएम घूंघट पर तो खूब बोलते हैं लेकिन बुर्का पर मुंह नहीं खोलते

JAIPUR. राजस्थान में अब घूंघट और बुर्का पर सियासत गरमा रही है। दो दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने अपने निवास पर शबद कीर्तन कार्यक्रम किया था। इसमें सीएम गहलोत ने 21वीं सदी में पिछड़ने की वजह घूंघट और बुर्के को बताया था। उन्होंने महिलाओं से इस प्रथा से बाहर आने का आह्वान कर समाज में नई बहस छेड़ दी है। सीएम ने कहा था कि हम तो कहते हैं कि जब से मोबाइल हाथ में आया है तब से दुनिया हमारी मुट्ठी में है और महिलाएं आज भी घूंघट में कैद रहें, तो यह कैसा न्याय? इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। राठौड़ ने कहा कि सीएम घूंघट पर तो खूब बोलते हैं, लेकिन बुर्का पर मुंह नहीं खोलते हैं। 



क्यों शुरू हुआ विवाद



राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले 'घूंघट बनाम बुर्का' विवाद खड़ा होता दिख रहा है। सीएम अशोक गहलोत की ओर से एक महिला का घूंघट हटाए जाने के बाद बीजेपी ने बुर्के का मुद्दा उठा दिया है। बीजेपी ने पूछा है कि गहलोत जबर्दस्ती घूंघट को हटा रहे हैं, लेकिन बुर्के को लेकर उनकी बोलती क्यों बंद हो जाती है। क्यों कांग्रेस पार्टी हिजाब का समर्थन करती है? बीजेपी के कई नेताओं ने सीएम गहलोत का वीडियो साझा करते हुए उनसे सवाल दागे हैं।



ये भी पढ़ें...






सीएम के इस व्यवहार पर बीजेपी की आपत्ति



दरअसल, सीएम गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिलाओं से घूंघट हटाने को कह रहे हैं। बांसवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत दो हिंदू महिलाओं को घूंघट हटाने को कहते हैं। वह खुद ही घूंघट को ऊपर करते हुए कहते हैं, 'घूंघट निकाल, घूंघट का जमाना गया अब। भाई के सामने क्या घूंघट निकालना।' गहलोत आगे बढ़ते हैं तो एक मुस्लिम महिला बुर्के में दिखती है। गहलोत उससे भी बात करते हैं, लेकिन बुर्के या हिजाब को लेकर कुछ नहीं कहते। बीजेपी ने इसी बात पर आपत्ति जताई है।



वीडियो के सहारे गहलोत को घरेना शुरू



बीजेपी नेताओं ने वीडियो के सहारे अब गहलोत को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, 'फर्क साफ है। कांग्रेस के सीएम को जबर्दस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है। इसके लिए वह बाकायदा अभियान चलाते हैं, लेकिन बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है और इनके आलाकमान हिजाब का समर्थन करते हैं। इस तरह कांग्रेस ने भारत को बर्बाद किया। ये दोगलापन नहीं तो और क्या!'



... बुर्का और हिजाब का विरोध नहीं करते गहलोत



राजस्थान बीजेपी के एक अन्य नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी गहलोत का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कह रहे हैं कि घूंघट का जमाना गया अब, बात बिलकुल सही है, पर खाली घूंघट का?' दरअसल, अशोक गहलोत घूंघट प्रथा के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं। वह इसे सामाजिक बुराई बताते हुए अक्सर इसे खत्म करने की अपील करते दिखते हैं। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि गहलोत सिर्फ घूंघट प्रथा के खिलाफ बोलते हैं, जबकि बुर्का और हिजाब का विरोध नहीं करते हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 

 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Politics on veil-burqa in Rajasthan BJP targets CM Gehlot Shabad Kirtan program राजस्थान में घूंघट-बुर्का पर सियासत बीजेपी का सीएम गहलोत पर निशाना शबद कीर्तन कार्यक्रम