इंदौर में लव जिहाद के खिलाफ विहिप की दुर्गा वाहिनी ने शहर में निकाला शौर्य संचलन, जयकारों से गूंजा संचलन मार्ग

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में लव जिहाद के खिलाफ विहिप की दुर्गा वाहिनी ने शहर में निकाला शौर्य संचलन, जयकारों से गूंजा संचलन मार्ग

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बुधवार (7 जून) को विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मालवा प्रांत का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग कल्याण इंदौरमें चल रहा है। हाल ही में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों को देखते हुए परिषद की दुर्गा वाहिनी के द्वारा शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। इसमें  27 जिले की 470 से अधिक शिक्षार्थी बहनों द्वारा चिमनबाग मैदान से  शौर्य संचलन निकाला गया। प्रशिक्षण वर्ग में इन्हें विविध प्रशिक्षण दिए गए, जिससे वह अपने स्थानों पर जाकर शक्ति साधना केंद्र के माध्यम से अन्य बहनों को खुद की सुरक्षा करना सिखा सकें और लव जिहाद के खिलाफ बहनों को सजग किया जा सके।



यह सभी कामों का दिया गया प्रशिक्षण



दुर्गा वाहिनि की प्रांत सयोजिक पिंकी पवार ने बताया की दुर्गा वाहिनि वर्ग में बहनों को समाज मे जाकर कार्य करना, स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा करना है। वर्ग में दंड,तलवार, रायफल, तीर ,लक्ष्यभेद,का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें समाज मे बढ़ती लव जिहाद की घटनाओ से भी बहनों को सजग किया। सौर्य प्रशिक्षण वर्ग मे केंद्रीय मातृशक्ति प्रमुख सरोज सोनी ,विहिप् के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा, प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, प्रांत उपाध्यक्ष माला ठाकुर, प्रांत मातृशक्ति प्रमुख आरती जयसवाल का उद्बोधन वर्ग में हुआ।



रास्ते में बजरंग दल ने संभाली सुरक्षा



विहिप के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया संचलन मार्ग में दुर्गा वाहिनि की बहनों का राजनीति समाजिक कार्यकर्ताओं एवम व्यपारियों द्वारा स्वगत किया गया। पूरे यात्रा मार्ग पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा संभाल रखी थी। संचलन चिमन बाग मैदान से चिकमंगलूर चौराहा ,जेल रोड चौराहा, खातीपुरा, किशनपुरा छतरी, लक्ष्मी मंदिर, राजवाड़ा, पुनः किशनपुरा चौराहा ,एमजी रोड थाना, नगर निगम चौराहा, वहां से पुनः चिमन बाग मैदान पर समापन हुआ। संचलन में प्रांत, विभाग ,जिला, खंड ,प्रखंड स्तर तक की बहने शौर्य संचालन में सहभागी हुई।


Indore News इंदौर समाचार Bajrang Dal बजरंग दल Vishwa Hindu Parishad विश्व हिंदू परिषद Durga Vahini Shaurya Movement in Indore दुर्गा वाहिनी इंदौर में शौर्य संचलन