जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, डेढ़ लाख लोग करेंगे योग, राज्यपाल और सीएम भी रहेंगे मौजूद

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, डेढ़ लाख लोग करेंगे योग, राज्यपाल और सीएम भी रहेंगे मौजूद

Jabalpur. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर जहां सबकी निगाहें संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में होंगी, वहीं जबलपुर में भी राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी जहां यूएन हेडक्वार्टर में सामूहिक योग करेंगे, वहीं देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ करीब डेढ़ लाख लोगों की मौजूदगी में होने जा रहे योग में हिस्सा लेंगे। गैरिसन ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे इस मुख्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के इतर राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होने जा रहे हैं। 



सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा समारोह



जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में 15 हजार योगाभ्यासी योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न योग की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन का सीधा प्रसारण 80 देशों में किया जाना है। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 6 बजे से हो जाएगी। मुख्य आयोजन के अलावा ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों भेड़ाघाट, मदन महल, ग्वारीघाट, रानीताल, आईजी ग्रांउड जैसे 50 स्थान चिन्हित किए गए हैं। कॉलेजों और स्कूल के मैदानों में भी योग क्रियाएं आयोजित कराई जाएंगी। योग समारोह में दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, केंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को भी बुलाया गया है। इनके अलावा आर्मी और होमगार्ड के जवान भी इसमें शामिल किए गए हैं। पूरे जिले में कुल डेढ़ लाख लोगों को योगाभ्यास में शामिल किया जाना तय किया गया है। 



यह भी पढ़ें 






नर्मदा की गोद में भी होगा योगाभ्यास



जबलपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में चार चांद लगाने आयुर्वेद कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नर्मदा की जलधारा के बीच जल योग क्रिया करने का फैसला लिया है। वहीं तट पर भी हजारों योगाभ्यासी अपना योगाभ्यास करेंगे। दरअसल कार्यक्रम के जरिए 80 देशों में योग के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास किया जाना है। इसलिए कार्यक्रम के आयोजन में काफी आकर्षण लाने का प्रयास किया जा रहा है। 



ये-ये होंगे शामिल



जबलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ के अलावा, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ,लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, आयुष मंत्री राजकिशोर कावरे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, सांसद राकेश सिंह सहित प्रदेश के कई मंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभा रहें रामकिशोर कावरे ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में देश का नेतृत्व करने का मौका मध्यप्रदेश की संस्कारधानी को मिला है। 



सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होंने जबलपुर आ रहें उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, सीएम सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के आगमन को देखतें हुए अलर्ट घोषित किया। जबलपुर आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर जबलपुर पुलिस होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, सराय, डेरे, रेैन बसेरा आदि एैसे स्थान जहॉ पर ठहरने की व्यवस्था की है, इसके अलावा नए किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ International Yoga Day Vice President Jagdish Dhankhar one and a half lakh people will do yoga अंतर राष्ट्रीय योग दिवस उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ डेढ़ लाख लोग करेंगे योग