DEWAS. देवास में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक डिप्टी रेंजर का वीडियो काफी चर्चाओं में आ गया है। करीब 6.04 मिनट के इस वीडियो में खातेगांव रेंज के डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ खुले तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने वन मंत्री से लेकर दूर तक 5 लाख रुपए बांटे तब जाकर खातेगांव रेंजर का चार्ज लेकर आए हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही वन विभाग में हड़कंप है। जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी गई है।
यह कह रहे वीडियो में
देवास जिले की खातेगांव रेंज की सब रेंज चंदपुरा में तालाब निर्माण के लिए नापजोख करने पहुंचे डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ का किसी ने वीडियो बनाया है। इसमें गौड़ कह रहे हैं कि आपके पास पैसा हो या फिर तुम्हारी राजनीति में दम हो। मेरी सुनो, मैंने रेंजर का चार्ज लेने के लिए नेतागिरी भरपेट लगाई। वन मंत्री से लेकर दूर तक सबको 5 लाख बांट दिए। तब जाकर रेंजर का चार्ज मिला।
अपने भ्रष्टाचार के भी पढ़े कसीदे
डिप्टी रेंजर वीडियो में यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने भ्रष्टाचार का भी बखान किया। वे कहते नजर आ रहे हैं कि रेंजर का चार्ज लेने के बाद 5 के 10 कर लिए। 30 बाई 50 का सिंगल मंजिल मकान दो मंजिला कर लिया, नई गाड़ी भी ले ली।
इधर जांच कमेटी गठित
इस मामले में डीएफओ पीके मिश्रा ने बताया कि उनके पास भी वीडियो आया था, जिसके बाद 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। जांच समिति जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।