भोपाल की तरह इंदौर में भी वायरल हुआ मारपीट का वीडियो, नारियल पानी बेचने वाले पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर की गई मारपीट, मामला दर्ज

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल की तरह इंदौर में भी वायरल हुआ मारपीट का वीडियो, नारियल पानी बेचने वाले पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर की गई मारपीट, मामला दर्ज

Indore. भोपाल में युवक के साथ मारपीट कर गले में बेल्ट बांधकर कुत्ता बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद अब इंदौर में भी मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में अपनी बहन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए चार-पांच युवक एक नारियल पानी बेचने वाले को बुरी तरह पीट रहे हैं, उससे अपने पैर पड़वाने की बात कह रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।







8 मई का है वीडियो







इंदौर में वायरल हुआ वीडियो 8 मई का बताया जा रहा है। जिस युवक की पिटाई हुई वह गणेश नगर में नारियल पानी बेचने का काम करता है। आरोप है कि अर्जुन नाम के इस युवक को इलाके के मिलन, चीकू, नवेश, अंगद और देवेश ने बुरी तरह पीटा और घटना का वीडियो भी बना लिया। अर्जुन ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि 8 मई की रात पांचों आरोपी गणेश नगर आए थे। आरोपियों ने बॉम्बे हॉस्पिटल के पास मेरी गाड़ी के पास कार रोकी और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। अर्जुन ने अपनी शिकायत में बताया है कि सभी उस पर यह आरोप लगा रहे थे कि वह नवेश की बहन को छेड़ता है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर-भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन का शेड्यूल हुआ जारी, आम ट्रेनों की गति पर दौड़ेगी वंदेभारत,यात्रा में लगने वाले समय पर उठे सवाल






  • रसूख बताते हुए दी धमकी







    शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि हम बहुत बड़े डॉन हैं, हमारे ऊपर 302 का मामला चल रहा है। इसके बाद पांचों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा, बार-बार पैर पड़वाए। पांचों के पांचों काफी ज्यादा नशा किए हुए थे और रुपयों की मांग भी कर रहे थे। उन्होंने बार-बार जान से मारने की धमकी दी, कहा कि अगर तू अकेला मिल गया तो तुझे जान से हाथ धोना पड़ जाएगा। हालांकि घटना के इतने दिनों बाद जब वीडियो वायरल हुआ, तब फरियादी हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है। 





    पुलिस ने दर्ज किया मामला







    पुलिस ने अर्जुन की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को अब उन पांचों आरोपियों की तलाश है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से ही पांचों क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि वे कार्रवाई के डर से कहीं भूमिगत हो चुके हैं लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 



    Indore Crime News Video of fight went viral in Indore too coconut water seller was beaten up molested इंदौर में भी वायरल हुआ मारपीट का वीडियो नारियल पानी बेचने वाले से मारपीट छेड़छाड़ के आरोप इंदौर क्राइम न्यूज़