विदिशा में बड़ा हादसा, बिल्डिंग की छत भरभराकर गिर जाने से 2 मजदूरों की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
विदिशा में बड़ा हादसा, बिल्डिंग की छत भरभराकर गिर जाने से 2 मजदूरों की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती

VIDISHA. विदिशा जिले के ग्राम आदमपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक पुराने स्कूल की बिल्डिंग को तोड़ते समय बिल्डिंग की छत भरभराकर गिर जाने से कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे दब गए। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रशासन मृतकों के परिजनों को देगा चार-चार लाख रुपए

बताया जा रहा है कि भाटनी पंचायत के ग्राम आदमपुर गांव में स्कूल की एक बिल्डिंग जो की काफी समय से क्षतिग्रस्त थी, उस क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था जिसमें तीन मजदूर बिल्डिंग को गिराने का काम कर रहे थे। उसी समय क्षतिग्रस्त स्कूल की बिल्डिंग की छत भर-भरारकर गिर गई जिसमें तीन मजदूर दब गए। दबने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने तत्काल मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की राशि मंजूर कराई। इसके अलावा उनके अंतिम संस्कार के लिए भी पांच हजार रुपए की सहायता दी।

स्थानीय प्रशासन के आदेश पर चल रहा था काम

स्कूल की पुरानी क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को स्थानीय प्रशासन के आदेश के बाद गिराया जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि बारिश के कारण भी यह हादसा हो सकता है।

विदिशा में बड़ा हादसा death due to collapse of school building in Vidisha death due to building collapse in Vidisha roof of old school building collapses in Vidisha Big accident in Vidisha विदिशा में स्कूल बिल्डिंग गिरने से मौत विदिशा में बिल्डिंग गिरने से मौत विदिशा में पुराने स्कूल की बिल्डिंग छत गिरी
Advertisment