आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों के सवाल को उस वक्त हंसकर टाल गए जब उनसे पूछा गया कि कार्यकर्ता आपको मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। पत्रकारों के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- आपके मुंह में घी-शक्कर और हंसने लगे। विजयवर्गीय उस समय भी असहज हो गए जब कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम पर चलाई जा रही राशन योजना में धांधली का खुलासा कर दिया। महिलाओं ने चिल्लाकर उन्हें बताया कि उन्हें 5 किलो की बजाय 3 किलो राशन ही दिया जाता है। जिस पर थोड़ी देर तो हर कोई एक-दूसरे की तरफ देखने लगा, लेकिन इसी बीच वाकपटुता में माहिर कैलाश विजयवर्गीय ने बात को संभाला और राशन में धांधली करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा महिलाओं को दिलाया।
- यह भी पढ़ें
सीएम फेस के सवाल पर भी दिया जवाब
आलोट में आयोजित कार्यक्रम के पहले जब पत्रकार वार्ता में विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया कि कार्यकर्ता आपको सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, जिस पर कैलाश ने कहा कि आपके मुंह में घी शक्कर और हंसकर सवाल को टाल गए। दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा के मुस्लिमो को वोट नहीं देने जाने की सलाह संबधी बयान पर विजयवर्गीय ने कहा की मुस्लिम भी बीजेपी को वोट देता है। सरकार की योजना गरीब मुस्लिम तक भी पहुंच रही है। विजयवर्गीय ने दावा किया कि बीजेपी प्रदेश में एक तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
फ्री राशन का जिक्र करते ही शिकायत
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। इस दौरान जैसे ही उन्होंने मुफ्त राशन की बात कही तो कुछ महिलाओं ने 5 किलो के बजाय 3 किलो राशन मिलने की शिकायत कर डाली। इस पर विजयवर्गीय बोले कि बीजेपी की सरकार में जो भ्रष्टाचार करेगा उसकी जगह जेल होगी। साथ ही ऐलान किया कि राशन में कौन भ्रष्टाचार कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे, कंट्रोल भी सील करवायेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों के साथ भ्रष्टाचार करेगा उसकी जगह जेल होगी