रतलाम में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, गांव में लगाए ''भगवा नहीं तो वोट नहीं'' के फ्लेक्स, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रतलाम में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, गांव में लगाए ''भगवा नहीं तो वोट नहीं'' के फ्लेक्स, जानें क्या है पूरा मामला

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिले के कमरदी गांव में धार्मिक ध्वज लगाने के विवाद को लेकर दो समुदायों में तकरार देखने को मिली है। करमदी गांव में जैन मंदिर और दूसरा खेड़ापति हनुमान मंदिर पास पास हैं। हिंदू समुदाय के लोग खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भागवत ध्वज लगाना चाहते हैं, वहीं जैन समाज के लोगों का कहना है कि वो जैन मंदिर जमीन है उस पर ये लोग झंडा लगाना चाहते हैं। ऐसे में गांव वालों का कहना है कि जब तक खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भगवा ध्वज नहीं लगेगा तब तक हम मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए गांव में जगह-जगह 'भगवा नहीं तो वोट नहीं' के फ्लेक्स लगाए है। साथ ही भगवा ध्वज नहीं लगाने देने तक चुनाव में वोट नहीं डालने का ऐलान किया है। 





जैन समाज ने जताया विरोध, प्रशासन से निराकरण की मांग





बताया जा रहा है कि करमदी के ग्रामीण भगवान खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भगवा झंडा लगाना चाह रहे थे तभी जैन समाज के लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंच गए। मामले में जैन समाज का कहना है कि झंडा लगने वाली जमीन जैन समाज के मंदिर की जमीन है। जैन समाज ने मांग रखी की ये लोक हमारी जमीन पर झंडा लगा रहे हैं जिस पर एसपी और कलेक्टर ने जैन समाज 24 घंटे में मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया। 





ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान





अब मामले में हिंदू समुदाय के लोगों ने कमरदी के रहवासियों ने उग्र रुख अख्तियार कर लिया है। अब ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। चुनाव में वोट नहीं डालने को लेकर गांव में जगह-जगह फ्लेक्स लगाए गए हैं, अब हिंदू समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जमीन पर बैठकर हाथों में फ्लेक्स लेकर चुनाव के बहिष्कार के नारे लगा रहे हैं। लोगों ने 'भगवा नहीं तो वोट नहीं' के फ्लेक्स गांव में अलग-अलग चौराहे पर लगाए है।





भगवा नहीं तो वोट नहीं' के लगे नारे





एसपी कलेक्टर ने दोनों पक्ष के लोगों को 24 घंटे में इस समस्या का हल करने का आश्वासन दिया था ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक इस मामले को हल नहीं किया जब तक इस मुद्दे का हल नहीं होगा तब तक गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ठान लिया है। इस दौरान ग्रामीण 'भगवा नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाते नजर आए।



Ratlam News Controversy over installation of religious flag in Ratlam dispute between Jain and Hindu society regarding flag villagers boycott election no saffron no vote रतलाम में धार्मिक ध्वज लगाने पर विवाद ध्वज को लेकर जैन और हिंदू समाज में तकरार ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार भगवा नहीं तो वोट नहीं