राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण ठुकराया, विनेश अवॉर्ड लौटाएंगी, आरबीआई को उड़ाने की धमकी, मंगलवार की बड़ी खबरें

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण ठुकराया, विनेश अवॉर्ड लौटाएंगी, आरबीआई को उड़ाने की धमकी, मंगलवार की बड़ी खबरें

BHOPAL. सीपीआई (एम) ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया है। विनेश खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाएंगी।आरबीआई, बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार दिनभर की खबरें....

इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट

दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित इजराइली एम्बेसी के करीब मंगलवार को ब्लास्ट की सूचना मिली। फायर सर्विस और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। एम्बेसी के पीछे खाली प्लाट पर धमाके की आवाज आई थी। धमाका किस ऑब्जेक्ट से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

कम्यूनिस्ट पार्टी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया है। पार्टी ने कहा है कि धर्म एक व्यक्तिगत पसंद से जुड़ा मामला है, इसलिए निमंत्रण मिलने के बावजूद वह समारोह में शामिल नहीं होंगे।

बीजेपी ढाई करोड़ लोगों को ले जाएगी अयोध्या

बीजेपी ने 22 जनवरी के बाद से 2.5 करोड़ लोगों को रामलला के दर्शन कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी जिम्मेदारी बीजेपी के सभी सांसद-विधायकों को सौंपी गई है।

कोहरा: एमपी सहित 6 राज्यों में विजिबिलिटी जीरो

मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई है। एमपी, यूपी, दिल्ली सहित 15 राज्यों में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा।

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने भोपाल में बताया कि आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी में अब नए सिरे से नियुक्तियां होगी।

आरबीआई, बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सहित कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए मुंबई में 11 अलग-अलग स्थानों पर बम रखने की धमकी के साथ आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांगा है।

50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती रद्द

राजस्थान की सीएम भजनलाल शर्मा सरकार ने 50 हजार पदों पर होने वाली महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती को रद्द कर दिया है। इससे पहले सोमवार को राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद किया गया था।

विनेश खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाएंगी

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के विवाद में रेसलर विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी में कहा है कि हमारे मेडल्स-अवॉर्ड्स को 15 रुपए का बताया जा रहा है। अब मुझे भी अपने पुरस्कारों से घिन आने लगी है।

एमपी में फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर

एमपी के आगर मालवा जिले के बड़ोद थाना क्षेत्र में चार लोगों द्वारा एक बैल की जान लेने के मामले में आरोपी राहुल गुर्जर, सोनू खान, दुर्गा शंकर गुर्जर, रजाक मोहम्मद के घर पर बुलडोजर मंगलवार को चला। आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। तहसीलदार प्रेम नारायण परमार को भी हटा दिया है।

MP Congress Tuesday जीतू पटवारी भंवर जितेंद्र सिंह CONGRESS सीएम भजनलाल राजस्थान सीएम कांग्रेस एमपी CM Bhajanlal Sharma rajshthan government rajsthan cm