राजस्थान के मंत्री पुत्र का VIP टशन, सेल्यूट मारने काे दुनिया रखी गाने के साथ पुलिस सुरक्षा में स्टाइल मारते वीडियाे किया अपलाेड

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान के मंत्री पुत्र का VIP टशन, सेल्यूट मारने काे दुनिया रखी गाने के साथ पुलिस सुरक्षा में स्टाइल मारते वीडियाे किया अपलाेड

JAIPUR. राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री जूली के बेटे रोहित जूली पूरे टशन के साथ वीआईपी कल्चर को दिखाते और रसूख बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। जितनी एक मंत्री को सुरक्षा नहीं मिलती है, उससे कहीं ज्यादा सुरक्षाकर्मी तो मंत्री के बेटे के साथ वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। राेहित ने इस वीडियाे के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना लगाया है… देख ले तू मेरा टशन साेंणिए, मारने सेल्यूट मैंने दुनिया रखी… 



मर्ज करके बनाया वीडियाे



दरअसल, यह वीडियो मंत्री के बेटे की कुछ फोटो और वीडियो को मर्ज करके बनाया गया है। इसमें मंत्री पुत्र रोहित जूली अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस लवाजमे के साथ आता–जाता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही लग्जरी गाड़ी का शौकीन मंत्री पुत्र अपना पूरा वीआईपी कल्चर इन फोटो में दिखा रहा है।  



मंत्री पुत्र ने ही सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो



मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था। लेकिन, जैसे ही यह वीडियो वायरल होने लगा तो रोहित ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया। हालांकि उससे पहले ही लोगों ने इस वीडियो को डाउनलोड कर लिया और उसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



कांग्रेस सरकार बन चुकी है धृतराष्ट्र: रामलाल शर्मा



इस वीडियो के वायरल होने के बाद चौमूं विधायक और भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। ‘द सूत्र’ से बातचीत में रामलाल शर्मा ने कहा कि- 





“राजस्थान में कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी है कि जो मंत्री–विधायक सरकार को समर्थन दे रहे हैं, वो जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं। उनके पुत्र और परिवार के अन्य सदस्य भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोटोकॉल को वीआईपी कल्चर दिखाने के लिए काम में लिया जा रहा है। रामलाल ने कहा कि राजस्थान की सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंखों पर पट्टी बांधे बैठी है। नियम और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सरकार का डंडा नहीं चलता है।"




मंत्री जूली ने फोन पर नहीं दिया जवाब, फिर नाे रिस्पांस…



इधर, द सूत्र ने मंत्री टीकाराम जूली से इस संबंध में जब बात करनी चाही तो उनके व्यक्तिगत फोन को पीए ने उठाया। जिस पर पीए ने कहा कि वे कुछ देर बाद खुद फोन कर लेंगे। हालांकि, काफी देर बाद तक उनका कोई फोन नहीं आया। इसके बाद फिर से फोन किया तो उन्होंने डिस्कनेक्ट कर दिया। जानकारों के अनुसार, मंत्री इस विवाद के सामने आने के बाद जवाब देने से बच रहे हैं। इस मामले में जब भी मंत्री का पक्ष आएगा, उसे अपडेट किया जाएगा। 



सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का मामला: एके जैन



वीडियो वायरल होने के बाद इस संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एके जैन ने कहा कि यह आईपीसी की धारा 409 के तहत अपराध है। इसमें सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का मामला बनता है। इसके साथ ही जिस भी अधिकारी ने पुलिसकर्मी उपलब्ध कराएं हैं, उस पर भी कार्रवाई हो सकती है



पहले भी कई मंत्री और विधायकों के बेटे दिखाते रहे हैं अपने 'रसूख'



राजस्थान में मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली के वीआईपी टशन का वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि राजस्थान में यह पहला केस नहीं है। इससे पहले भी कई मंत्री, विधायक और नेताओं के बेटे इसी तरह से सुर्खियों में आए हैं। इसमें ना केवल सत्तारूढ़ कांग्रेस बल्कि पिछली बीजेपी सरकार में भी मंत्री पुत्रों का सत्ता में दखल चर्चा का विषय रहा है। 



यहां हम तीन ऐसे मामले बता रहे हैं, जिसमें तत्कालीन मंत्रियों और विधायक के बेटे किस तरह से रसूख दिखाते रहे हैं- 



केस-1



तत्कालीन मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर ने ली अधिकारियों की क्लास



अप्रैल, 2020 में जब कोविड का भयावह दौर चल रहा था, उस समय तत्कालीन मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा अजमेर में अधिकारियों की बैठक में अपने पिता की जगह पहुंच गए। उस समय जिले के अधिकारी सागर के सामने नतमस्तक नजर आए। इसके बाद बीजेपी ने मंत्री रघु शर्मा के साथ ही उनके बेटे सागर शर्मा को जमकर घेरा था।



केस-2



विधायक पुत्र ने लहराई पिस्टल, लिखा...गैंगस्टर



publive-image



जून, 2021 में एक विधायक के नाबालिग बेटे ने पिस्टल लहराकर फोटो खिंचवाए और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। साथ ही फोटो के साथ उसने गैंगस्टर भी लिखा। विधायक पुत्र ने कुल तीन फोटो सोशल मीडिया पर उस समय वायरल की थी। सोशल मीडिया के साथ फोटो अपलोड करने पर  आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन विधायक पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण मंत्री और उनके बेटे का नाम नहीं दिया है।



केस-3



पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बेटा आशीष भी रहा सुर्खियों में



इतना ही नहीं, पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बेटा आशीष सराफ भी सुर्खियों में रहा था। आशीष के खिलाफ उस समय कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला था। मालवीय नगर विधानसभा में कांग्रेस के एक दिवंगत नेता ने तो जमकर पोस्टर वार किया। उस समय कालीचरण सराफ  विवादों में आ चुके थे।

 


Viral Video MINISTER TIKARAM HULIE VIP Tashan IN RAJASTHAN ASHOK GEHLOT MINISTER मंत्री के बेटे का वीडियाे वायरल टीकाराम जूली का बेटा