विष्णुदेव सरकार का बड़ा फैसला, अटलजी की जयंती पर किसानों को बकाया बोनस, 18 लाख गरीबों को मिलेगा आवास

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
विष्णुदेव सरकार का बड़ा फैसला, अटलजी की जयंती पर किसानों को बकाया बोनस, 18 लाख गरीबों को मिलेगा आवास

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों और आवास योजना को लेकर फैसला लिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक ने 18 लाख गरीबों को आवास देने और किसानों के खाते में 2 साल का बकाया बोनस देने को मंजूरी दी गई। किसानों को यह बोनस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को दि‍या जाएगा। इसके साथ ही अटल जी की जयंती पूरे प्रदेश में मनाने का भी एक प्रस्ताव साय सरकार की पहली बैठक में पास किया गया। बैठक में प्रदेश के का फैसला लिया गया है। पहली कैबिनेट में राज्य के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।

'मोदी की गारंटी को पूरा किया जाएगा'

नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में सीएम साय ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में बताया कि पहली बैठक में सिर्फ आवास वाले मामले में चर्चा हुई है। सरकार ने आवास देने का फैसला किया है, जल्दी इस प्रकार योजना बनाकर इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में जो वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए हैं वह सभी पूरे किए जाएंगे। सीएम साय ने कहा कि आने वाले समय पर आवास आवंटन पर कार्यवाही होगी।

किसानों को बोनस देने के सवाल पर सीएम ने कहा 25 दिसंबर को किसानों को बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को हमारे नेता और राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। इसदिन हम किसानों के खाते में 2 साल का बोनस देंगे।

'राम हमारे आराध्‍य लेकिन वे पाखंड करते रहे'

इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम साय ने कहा कि हम राम को अपना आराध्य मानते हैं, लेकिन वे (कांग्रेस) राम के नाम पर पाखंड करते रहे। इन लोगों ने वोट के नाम पर नौटंकी की। जनता ने कांग्रेस का पाखंड समझ लिया इसलिए 35 पर आ गए। नगरनार स्टील प्लांट में स्क्रैप की चोरी को लेकर कहा कि, जो भी आवश्यक कदम होगा, उसे उठाया जाएगा।

शहीद कमलेश साहू की शहादत को नमन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले में हुए IED ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कमलेश साहू ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति पाई है। दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ परिजन के साथ है।

रायपुर न्यूज किसानों के बोनस को मंजूरी विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक 18 lakh housing forms approved farmers bonus approved Vishnudev Sai Raipur News Cabinet meeting of CM Vishnudev Sai 18 लाख आवास फॉर्म को मंजूरी सीएम विष्णुदेव साय