शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रदेश ने नए मुखिया विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के तौर पर अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली है। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ और दिग्गज नेता उपस्थित रहे हैं। साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की मौजूदगी शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिली।
कई राज्यों के सीएम हुए शामिल
शपथ कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंता बिस्वा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ को मिले दो डिप्टी सीएम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से विधायक अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसी के साथ कवर्धा से विधायक विजय शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी ने अरुण साव को लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था। जहां उन्होंने कांग्रेस के थानेश्वर साहू और जेसीसीजे के सागर सिंह बैस को हराया। विजय शर्मा को बीजेपी ने कबीरधाम जिले की कवर्धा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था। जहां उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। फिलहाल विजय शर्मा पहली बार विधायक चुनकर आए हैं।
छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम बने विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम बने हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे विष्णु देव साय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में साय को कुनकुरी सीट से मैदान में उतारा था। जहां उन्होने कांग्रेस के यूडी मिंज को हराया। सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में 54 पर बीजेपी की जीत हुई है, जबकि सत्ता में रही कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई। वहीं एक सीट गोंगपा के खाते में गई।