प्रशासनिक-सियासी गलियारों में हलचल, क्यों हो रहा 28 अगस्त की तारीख का बेसब्री से इंतजार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
प्रशासनिक-सियासी गलियारों में हलचल, क्यों हो रहा 28 अगस्त की तारीख का बेसब्री से इंतजार

मप्र के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में 28 अगस्त यानी सोमवार की तारीख का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और देश के जाने माने वकील विवेक तन्खा 28 अगस्त को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ लोकायुक्त दफ्तर जाने वाले हैं.. विवेक तन्खा ने 25 अगस्त को एक ट्वीट कर ये जानकारी दी थी.. इस ट्वीट में लिखा कि मप्र के लोकायुक्त महोदय ने 28 अगस्त को मिलने की तारीख दी है और ये भी लिखा कि इस मुलाकात के बाद पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। अब इस ट्वीट में विवेक तन्खा ने ये नहीं लिखा कि वो किसकी शिकायत करने लोकायुक्त में जा रहे हैं या लोकायुक्त से मिलने का उनका क्या मकसद है लेकिन माना यही जा रहा है कि ये प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के खिलाफ शिकायत हो सकती है.. क्योंकि 20 अगस्त को विवेक तन्खा ने पीसीसी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड पर थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक तन्खा ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को एक अक्षम अधिकारी बताते हुए चेतावनी दी थी कि एक्सटेंशन पर चल रहे सीएस शांति से रिटायरमेंट ले लें वरना सात दिन बाद कांग्रेस पार्टी एक्शन लेगी  

Advertisment