झाबुआ में जिला पंचायत के उपचुनाव का मतदान, दोपहर तक करीब 50 फीसदी हुआ मतदान, सभी दल लगा रहे ऐड़ी-चोटी का जोर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
झाबुआ में जिला पंचायत के उपचुनाव का मतदान, दोपहर तक करीब 50 फीसदी हुआ मतदान, सभी दल लगा रहे ऐड़ी-चोटी का जोर

Jhabua, श्रवण कुमार मालवीय. झाबुआ में जयस की रेखा निनामा के इस्तीफे के बाद खाली हुई जिला पंचायत की वार्ड क्रमांक 9 की सीट पर आज उपचुनाव का मतदान चल रहा है। रेखा निनामा ने शिक्षक पद के वर्ग-3 में सिलेक्शन हो जाने के बाद जिला पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था। पंचायत में फैले भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के चलते उन्होंने माननीय बनने से शिक्षक बनना बेहतर समझा। बहरहाल उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर मतदान चल रहा है जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। जिला पंचायत के इस वार्ड में आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोग बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। सुबह 9 बजे तक जहां 24 फीसदी मतदान हो चुका था, वहीं 12 बजे के तक के मतदान के आंकड़ों को देखा जाए तो यह 45 से 50 फीसदी के करीब है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • खरगोन में सेहरा सजाए दूल्हा कोर्ट में करता रहा इंतजार, जेवर खरीदने 1 लाख रुपए लेकर गई दुल्हन हो गई फरार



  • बीजेपी-कांग्रेस और जयस लगा रहे जोर



    कहने को तो यह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव है लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस से लेकर जयस तक इस चुनाव में जोर लगा रहे हैं। जिला पंचायत उपचुनाव वार्ड क्रमांक 9 में अगर बीजेपी यहां से जीत हासिल करती है तो निश्चित ही और पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर झाबुआ जिले के इतिहास में भाजपा का कब्जा होगा तो वही कांग्रेस की बात करें तो जिला पंचायत अध्यक्ष का पद कांग्रेस के लिए परंपरागत सीट रही है। कांग्रेस यहां पर शुरुआत से ही विजय रथ पर सवार रही है और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष काबिज हैं। ऐसे में यह सीट कांग्रेस किसी भी हाल में खोना नहीं चाहती है तो वही जय आदिवासी युवा संगठन के लिए भी यह सीट जीतने का दूसरी बार सुनहरा मौका है, जयस यह सीट खोना नहीं चाहती है




    यह है उपचुनाव का शेड्यूल



    मतदान  7ः00 से प्रारंभ होकर 3ः00 बजे तक रहेगा जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना दिनांक 17 जून 2023 को प्रातः 8ः00 से शासकीय कन्या उ०मा०वि० थांदला में की जाएगी सारणी करण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में 19 जून, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 9 के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तन्वी हुड्डा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एस.एस. मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ है


    जयस रेखा निनामा लोगों में मतदान का उत्साह जिला पंचायत के उपचुनाव का मतदान Jays Rekha Ninama people enthusiastic about voting बीजेपी BJP District Panchayat's by-election polling