इंदौर में अर्धनग्न प्रदर्शन कर युवाओं की चेतावनी, जनआर्शीवाद यात्रा का आदिवासी युवा करेंगे विरोध, मनासा जैसा होगा हर जगह हाल 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में अर्धनग्न प्रदर्शन कर युवाओं की चेतावनी, जनआर्शीवाद यात्रा का आदिवासी युवा करेंगे विरोध, मनासा जैसा होगा हर जगह हाल 

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में युवाओं ने बुधवार, 6 सितंबर को अर्धनग्न होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कृषि विभाग के बैकलॉग पदों को भरे जाने की मांग को लेकर डीडी गार्डन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। हाल ही में 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित कृषि विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में बैकलॉग पदों को जोड़ने की मांग के लिए यह रैली निकाली गई। पूरे पैदल मार्च के दौरान पुलिस साथ में चलती रही और युवाओं पर नजर रखी। इस रैली को नेशनल यूथ एजुकेटेड यूनियन (एनईवाययू) ने भी सपोर्ट किया। 



जनआर्शीवाद यात्रा का आदिवासी बेल्ट में होगा खुलकर विरोध



प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा खुले मंच से 1 लाख पदों पर भर्ती करने का लगातार ऐलान किया जाता है लेकिन बैकलॉग पदों को लेकर खुले तौर पर धांधली की जा रही है। मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा सिर्फ युवाओं और जनता को ठगने के लिए है। यह आशीर्वाद यात्रा जब आदिवासी बेल्ट झाबुआ, अलीराजपुर क्षेत्र में पहुंचेगी तो वहां पर आदिवासी युवाओं द्वारा खुलकर विरोध किया जाएगा।  प्रदर्शनकारी राधे जाट ने कहा कि बैकलॉग के 203 पद खाली हैं, हम लगातार इसे जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। प्रदेश में बेरोजगार बढ़ती जा रही है। एसटी, एससी और ओबीसी युवाओं के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, यदि पद नहीं भरे तो युवा इन्हें भी बेरोजगार कर देंगे। हम बीजेपी को तो बिना पद भरे वोट देंगे ही नहीं। पहले एक लाख भर्ती का वादा पूरे करे सरकार। जिस तरह नीमच के मनासा में जनआर्शीवाद यात्रा का हाल हुआ है, यह हर जगह देखने में मिलेगा, सभी जगह यह होगा। वहीं रणजीत किशनवंशी ने कहा कि सरकार का युवाओं के लिए रवैया बेहद निराशाजनक है, जो डिग्री लेकर बैठे हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिली है, सीखो-कमाओ योजना केवल विज्ञापन और मीडिया में है जमीन पर हालत खराब है। 



इस परीक्षा के लिए हो रही है मांग



वर्ष 2015 में व्यापम (PEB) द्वारा समूह -2 में कृषि संकाय के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2015 में अधिसूचना अंतर्गत ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के कुल 227 पद बैकलॉग भर्ती हेतु स्वीकृत हुए थे। लेकिन भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। वर्ष 2020 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 में केवल 24 पद बैकलॉग भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई। इनकी मांग है कि बैकलॉग पदों को 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में सम्मिलित करें। युवाओं द्वारा निकाली जा रही रैली जैसे ही पालसिकर चौराहे पर पहुंची, वैसे ही पुलिस ने रोक दिया है। अर्धनग्न प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। पुलिस का कहना है की अर्धनग्न प्रदर्शन ना करें। पुलिस का कहना है कि अर्धनग्न प्रदर्शन करने की मंजूरी नहीं दी गई।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Semi-naked demonstration in Indore backlog posts of agriculture department rally till collectorate इंदौर मेंअर्धनग्न प्रदर्शन कृषि विभाग के बैकलॉग पद कलेक्ट्रेट तक रैली