क्या सच में पड़ गया पूर्व मंत्री के भतीजे के होटल में छापा ? जुआ खिलाने के आरोपों मे कितना दम, जानिए पूरी सच्चाई...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्या सच में पड़ गया पूर्व मंत्री के भतीजे के होटल में छापा ? जुआ खिलाने के आरोपों मे कितना दम, जानिए पूरी सच्चाई...

SAGAR. रविवार (17 दिसंबर) की सुबह जहां मप्र के मंत्रिमंडल की चर्चाएं तेज थी, वहीं बीजेपी की शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे सतेन्द्र सिंह की होटल पर पुलिस की छापेमारी की खबर भी तेजी से वायरल होने लगी। सोशल मीडिया पर ये है चर्चा आम हो गई कि पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे सतेन्द्र सिंह कि सागर में स्थित सत्यन में जुआ खिलाया जा रहा था। 6 थानों की पुलिस ने संयुक्त रुप से होटल पर छापेमारी कर ये जुआ पकड़ा है। द सूत्र ने जब इस खबर की सच्चाई पता कि तो मामला कुछ ऐसा निकला....

पुलिस ऑफिसर बोले ये केवल भ्रामक

दरअसल सुबह से सोशल मीडिया पर एक मामला ट्रेंड कर रहा है कि सतेन्द्र सिंह की होटल सत्यम पर 6 से ज्यादा पुलिस थाना की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दी। तमाम मीडिया में अचानक ये गलत खबर फैलने से गफलत की स्थिति बन गई और चर्चा आम हो गई। लेकिन द सूत्र ने जब इस मामले की जांच-पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

सोशल मीडिया में फैल रही थी ये अफवाह

17 दिसंबर को तमाम बेवसाइट पर खबर आई कि विधायक भूपेन्द्र सिंह के भतीजे सतेन्द्र सिंह की होटल सत्यम पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर 18 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 2 लाख 92 हजार 810 की धनराशि भी जब्त की गई है। हालांकि हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। पुलिस ऑफिसर अभिषेक तिवारी ने साफ कर दिया है कि ये भ्रामक और तथ्यहीन खबर हैं।

पुलिस को मिली थी ये जानकारी

पुलिस ऑफिसर अभिषेक तिवारी ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली थी कि फोरलेन पर खुले में किसी शेड टपरे के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे हैं, जिसपर उन्होंने कार्रवाई की है। कार्रवाई में जुआरियों से दो लाख 92 हजार 810 की राशि को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई किसी जनप्रतिनिधि या उनके परिचित के यहां पर नहीं की गई है, यह भ्रामक और तथ्यहीन हैं। तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



सतेन्द्र सिंह होटल सत्या सतेन्द्र सिंह के होटल पर छापेमारी भूपेन्द्र सिंह के भतीजे सतेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह TheSootra Fact Check raid on Satendra Singh hotel MP News Bhupendra Singh nephew Satendra Singh Former minister Bhupendra Singh एमपी न्यूज द सूत्र फेक्ट चैक