BHOPAL. मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से वीकली ऑफ मिलना शुरू हो गया है। इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में जनवरी 2019 में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को यह अधिकार दिया था, लेकिन शिवराज सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों से उनका यह अधिकार छीन लिया गया था।
मुझे खुशी है कि आज से मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फिर से साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। मैंने मुख्यमंत्री के रूप में जनवरी 2019 में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को यह अधिकार दिया था। लेकिन शिवराज सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों से उनका यह अधिकार छीन लिया गया था।…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023
'मामा की चुनावी चाल'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा कि यह बात इसलिए याद दिला रहा हूं कि नीयत को समझना जरूरी है। भाजपा को 18 साल तक साप्ताहिक अवकाश की याद नहीं आई। साप्ताहिक अवकाश बहाल कर शिवराज सरकार पुलिसकर्मियों के साथ किए गए अन्याय का प्रायश्चित करने की कोशिश कर रही है। अगर यह प्रायश्चित सच्चे दिल से होता, तब भी कोई बात थी, लेकिन पुलिसकर्मी अच्छी तरह जानते हैं कि यह तो मामा की चुनावी चाल है।
ये भी पढ़ें...
बीजेपी ने नष्ट किए कृषक, चिकित्सक और शिक्षक
कृषक, चिकित्सक और शिक्षक
ये तीन, मानव सभ्यता के जीवन और मूल्यों के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
सनातन धर्म में प्रलय के समय जब सब कुछ जलमग्न हो रहा था, तब मत्स्य अवतार लेकर मछली के रूप भगवान विष्णु ने एक नाव में वनस्पति–पशु, औषधि और वेद अर्थात शिक्षा के लिए ज्ञान की पुस्तकें…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक और ट्वीट में लिखा कृषक, चिकित्सक और शिक्षक। ये तीन, मानव सभ्यता के जीवन और मूल्यों के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश की निकृष्ठ भाजपा सरकार ने पिछले 18 साल में इन्ही तीन अत्यावश्यक जीवनदायनी अवयवों को नष्ट और भ्रष्ट कर दिया है। मध्यप्रदेश की जनता को भाजपा की तरफ से मिली तीन सौगात- चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था और चौपट कृषि व्यवस्था।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने गिनाईं रेलवे से जुड़ी समस्याएं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज के बयान पर तंज कसते हुए रेलवे से जुड़ी समस्याएं गिनाईं।
मप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं "रेलवे का अमृतकाल”, आ गया है। ऐसे में जनता भाजपा से कुछ सवाल पूछ रही है कि यदि ये झूठ नहीं है तो फिर ‘रेलवे के अमृतकाल’ में :-
- जनता को रिज़र्वेशन क्यों नहीं मिलता?
- टिकटों की कालाबाज़ारी जारी क्यों?
- ट्रेन में सीट-बर्थ बेचने का धंधा…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023