वैष्णोदेवी-अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत की खबर, जम्मूतवी के लिए चलेगी स्पेशल गाड़ी, उदयपुर-उधमपुर 4 जुलाई से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
वैष्णोदेवी-अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत की खबर, जम्मूतवी के लिए चलेगी स्पेशल गाड़ी, उदयपुर-उधमपुर 4 जुलाई से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

UDAYPUR. वैष्णोदेवी, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जम्मूवती, उधमपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन उदयपुर से उधमपुर के बीच 4 जुलाई से चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन हफ्ते में एक दिन उदयपुर से चलेगी और इसके चार फेरे होंगे। ये ट्रेन अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा के रास्ते होकर चलाई जाएगी।



हर मंगलवार को उदयपुर से होगी रवाना



उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09655 उदयपुर सिटी-उधमपुर स्पेशल 4 से 25 जुलाई तक हर मंगलवार को उदयपुर से शाम 4.05 बजे चलेगी, जो रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.10 बजे पहुंचेगी और रात 11.20 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को शाम 6.05 बजे उधमपुर पहुंचेगी।



उधमपुर से हर बुधवार को वापस होगी



इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09656 उधमपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल 5 से 26 जुलाई तक उधमपुर से हर बुधवार को रात 10.05 बजे चलेगी और अगले दिन गुरुवार रात 12.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। ये ट्रेन इस दौरान जम्मूतवी, जालन्धर कैंट, लुधियाना, हिसार, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर जंक्शन, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर स्टॉपेज देगी।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Udaipur news उदयपुर समाचार Railway will run special train special train from Jammuvati to Udhampur train between Udaipur to Udhampur from July 4 रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन जम्मूवती से उधमपुर के लिए स्पेशल ट्रेन उदयपुर से उधमपुर के बीच 4 जुलाई से ट्रेन