मनीष गोधा, JAIPUR. केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में राजस्थान के लिए अलग से कुछ नहीं है, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की 3 बड़ी घोषणाएं राजस्थान को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा सकती हैं। इनमें रूफटॉप सोलर प्लांट को बढ़ावा देना, पर्यटन पर फोकस और सीमेंट, मिनरल्स और एनर्जी का डेडीकेटेड रेलवे कॉरिडोर शामिल है।
3 घोषणाओं का राजस्थान से सीधा संबंध
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान को सीधे तौर पर कुछ नहीं दिया है। राजस्थान के लिए अलग से किसी तरह की कोई घोषणा नहीं है, लेकिन उनकी 3 घोषणाओं का सीधा संबंध राजस्थान से है।
रूफटॉप सोलर प्लांट्स को बढ़ावा देना
वित्त मंत्री की पहली घोषणा रूफटॉप सोलर प्लांट्स को बढ़ावा देना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और इस दृष्टि से रूफटॉप सोलर प्लांट्स को बढ़ावा देने की घोषणा का सीधा फायदा राजस्थान के लोगों को मिल सकता है। इनके निर्माण की यूनिट्स यहां लग सकती है और घरों में सोलर प्लांट लगाकर लोग सस्ती बिजली पा सकते हैं।
पर्यटन उद्योग
पर्यटन उद्योग पर भी बजट में स्पेशल फोकस की बात कही गई है। राजस्थान को टूरिस्ट स्टेट ही माना जाता है और हर साल यहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी टूरिस्ट पहुंचते हैं। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की जयपुर यात्रा को भी पर्यटन की दृष्टि से बहुत अहम माना गया था। अब यहां के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग के लिए केंद्र सरकार से पैसा मिलता है तो राजस्थान में पर्यटन उद्योग को काफी फायदा हो सकता है।
रेल कॉरिडोर
केंद्रीय वित्त मंत्री ने सीमेंट मिनरल्स और एनर्जी सेक्टर के लिए डेडिकेटेड रेल कॉरिडोर की घोषणा की है। राजस्थान मिनरल रिच स्टेट माना जाता है और सीमेंट की फैक्ट्रियां भी यहां बड़ी तादाद में हैं। ऐसे में यदि ऐसा कोई डेडिकेटेड रेल कॉरिडोर बनता है तो राजस्थान उसमें जरूर शामिल होगा और इसका सीधा फायदा भी राजस्थान को मिल सकता है।