फूफा बने CM तो मैडम का घर चमकाने लगा अमला, 20 लाख रूपये खर्च कर खंडहर को बनाया बंगला

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
फूफा बने CM तो मैडम का घर चमकाने लगा अमला, 20 लाख रूपये खर्च कर खंडहर को बनाया बंगला

JABALPUR. एमपी के शहडोल में शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में तैनात सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। रिश्ते में उनके फूफा डॉ. मोहन यादव अब मुख्यमंत्री हैं। फूफा के मुख्यमंत्री बनते ही विश्वविद्यालय प्रशासन को भतीजी डॉ. प्रज्ञा यादव की सुख-सुविधा की चिंता सताने लगी।

CM बनते ही सताने लगी भतीजी की सुख-सुविधा की चिंता

फूफा के मुख्यमंत्री बनते ही विश्वविद्यालय प्रशासन को भतीजी डॉ. प्रज्ञा यादव की सुख-सुविधा की चिंता सताने लगी। निर्णय लिया गया है कि प्रज्ञा को जो आवास आवंटित किया गया है, उसकी साज-सज्जा व मरम्मत कराई जाए। इस पर करीब 20 लाख रुपए खर्च करने की योजना है। विश्वविद्यालय परिसर स्थित शहीद पार्क के ठीक सामने उन्हें आवास आवंटित किया गया है, जिसे अब जर्जर घोषित करके हाउसिंग बोर्ड से मरम्मत कराई जा रही है।

20 लाख रुपये की लागत की संभावना

बता दें कि यहां आवश्यक तोड़-फोड़ और रंगरोगन का काम शुरू हो चुका है। प्रयास ये है कि जितनी जल्दी हो सके, इस मकान को चमका दिया जाए। भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, इसलिए उसकी मरम्मत कराई जा रही है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। तब तक प्रज्ञा को दूसरी जगह शिफ्ट होने का आदेश जारी किया है। अभी इसका अंदाजा नहीं है कि इसमें कितना खर्च आएगा, लेकिन 20 लाख रुपये से ऊपर खर्च होने की संभावना जताई जा रही है।

20 लाख खर्च कर खंडहर को बनाया महल डॉ मोहन यादव खंडहर को बनाया महल spent 20 lakhs and made a palace out of ruins CM Mohan Yadav Dr. Mohan Yadav made a palace out of ruins सीएम मोहन यादव