महिला ने पति के इलाज के लिए एक व्यक्ति से पैसे लिए थे उधार, कर्ज नहीं चुका पाई तो किया रेप,  सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
महिला ने पति के इलाज के लिए एक व्यक्ति से पैसे लिए थे उधार, कर्ज नहीं चुका पाई तो किया रेप,  सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

JAIPUR. राजस्थान के नागौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पैरालायसिस से पीड़ित अपने पति के इलाज के लिए एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे। ब्याज ना देने पर व्यक्ति ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। बाद में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल भी हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



पति के इलाज के लिए उधार लिए थे पैसे



दरअसल नागौर में रहने वाली एक महिला के पति पैरालायसिस से पीड़ित थे। अपने पति के इलाज के लिए महिला के पास पैसे नहीं थे। उसने पैसा इकट्ठा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कहीं से भी पैसे का इंतजाम नहीं हो सका। इसी दौरान महिला को कहीं से जानकारी मिली कि नागौर में दिल्ली दरवाजा के पास रहने वाले मेहरदीन ब्याज पर पैसे देता है। महिला ने मेहरदीन से बात की और उससे पैसे उधार ले लिए। मेहरदीन ने महिला को दस हजार रुपए उधार दिए। महिला ने मेहरदीन को 5 हजार रुपए दे दिए। वह हर महीने उसे 500 रुपए देती थी। एक दिन महिला का पति बाहर गया था। उसी दौरान मेहरदीन महिला के घर में घुस गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उसने वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। 



ब्याज ना देने पर महिला के साथ किया रेप



वहीं महिला ने मेहरदीन पर आरोप लगाया है कि उसने जोधपुर ले जाकर भी उसके साथ होटल में रेप किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता महिला ने तालाब में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। हालांकि आस-पास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया था। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 


राजस्थान में रेप Rape in Rajasthan पैसे उधार लेना पड़ा भारी राजस्थान न्यूज राजस्थान में महिला के साथ रेप Rajasthan News had to borrow money heavily Rape with woman in Rajasthan
Advertisment