गुरुग्राम में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से 40 लाख की फिरौती मांगी, 5 लाख लेते रंगे हाथों पकड़ी गई युवती; जानिए पूरा मामला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुरुग्राम में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से 40 लाख की फिरौती मांगी, 5 लाख लेते रंगे हाथों पकड़ी गई युवती; जानिए पूरा मामला

GURUGRAM. गुरुग्राम में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। उनकी मां शबनम सिंह को एक युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपी युवती को 5 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



युवराज सिंह की मां ने पुलिस से की थी शिकायत



युवराज की मां ने गुरुग्राम के DLAF फेस वन पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। शबनम सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले साल युवी के भाई जोरावर सिंह के लिए हेमा कौशिक (डिम्पी) को केयरटेकर की नौकरी पर रखा था। जोरावर पिछले 10 सालों से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहा है।



जोरावर को जाल में फंसा रही थी केयरटेकर



युवी की मां शबनम को 20 दिनों के अंदर ही पता चल गया कि हेमा कौशिक प्रोफेशनल केयरटेकर नहीं है। वो उनके बेटे जोरावर सिंह को अपने जाल में फंसा रही है। इसलिए शबनम ने हेमा कौशिक को फौरन नौकरी से निकाल दिया।



हेमा ने दी थी झूठे केस में फंसाने की धमकी



शबनम सिंह के मुताबिक मई 2023 से हेमा कौशिक उन्हें वॉट्सऐप मैसेज और फोन करने लगी। हेमा ने उन्हें धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो वो उनके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी और बदनाम करेगी। हेमा कौशिक ने 40 लाख रुपए मांगे।



शबनम सिंह ने पैसे इकट्ठा करने के लिए मांगा था वक्त



युवी की मां ने बताया कि उनके पास 19 जुलाई को हेमा का वॉट्सऐप मैसेज आया कि वो 23 जुलाई को उनके खिलाफ केस दर्ज कराएगी। इससे उनके पूरे परिवार की बदनामी होगी। शबनम सिंह ने हेमा से इतनी बड़ी रकम इकट्ठी करने के लिए वक्त मांगा था।



ये खबर भी पढ़िए..



केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 1714 और दिल्ली पुलिस में 162 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी हर महीने सैलरी, ऐसे करें आवेदन



पैसे लेने आई युवती को पुलिस ने पकड़ा



शबनम सिंह और हेमा कौशिक के बीच सोमवार तक 5 लाख रुपए देने की बात तय हुई। मंगलवार को जब हेमा 5 लाख रुपए लेने शबनम सिंह के पास आई तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने कुछ घंटों में युवती को जमानत पर रिहा कर दिया।


युवती गिरफ्तार झूठे केस में फंसाने की धमकी युवराज सिंह की मां को धमकी युवराज सिंह की मां से फिरौती मांगी युवराज सिंह girl arrested threatened to implicate her in a false case threatened Yuvraj Singh mother Yuvraj Singh demanded ransom from Yuvraj Singh mother