जबलपुर में BJP नेता के दफ्तर में चली गोली महिला मित्र को लगी, युवती अस्पताल में भर्ती, CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ नेता

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में BJP नेता के दफ्तर में चली गोली महिला मित्र को लगी, युवती अस्पताल में भर्ती, CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ नेता

Jabalpur. जबलपुर में शुक्रवार की शाम धनवंतरी नगर इलाके में बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में गोली चलने की घटना सामने आई। गोली प्रियांश की महिला मित्र वेदिका को लगी है। घटना के बाद एमबीए की छात्रा वेदिका को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी नेता अपने दफ्तर से जिस रिवाल्वर से गोली चली, उसे और दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 



पुलिस पहुंची तो खुला मिला दफ्तर




संजीवनी नगर थाना पुलिस जब प्रियांश के दफ्तर पहुंची तो उसे दफ्तर खुला हुआ मिला। सूत्रों के मुताबिक ऑफिस को अच्छी तरह से साफ कर दिया गया था। दफ्तर से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर और सीसीटीवी फुटेज गायब मिले। बताया जा रहा है कि वेदिका ठाकुर को गोली दोपहर 2 बजे के करीब लगी थी। इस बीच प्रियांश ने अपने स्तर पर डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी, जो बिना किसी को कुछ बताए गोली निकाल दे। जब डॉक्टर नहीं मिला तब शाम करीब साढ़े 7 बजे वेदिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 



मौसी को बताया वेदिका की तबीयत खराब




प्रियांश विश्वकर्मा ने घटना के बाद वेदिका की मौसी को घटना की जानकारी दी। वेदिका की मौसी भुवनेश्वरी ठाकुर ने बताया कि वेदिका और प्रियांश अच्छे दोस्त हैं। 2 बजे के लगभग प्रियांश ने उसे फोन करके बताया था कि वेदिका की तबीयत खराब हो गई है, आप जल्दी आ जाओ। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उसे गोली लगी है। प्रियांश ने मौसी को बताया कि रिवाल्वर टेबल पर रखी थी और वेदिका के हाथ से उत्सुकतावश गोली चल गई। गोली सामने की दीवार से लगकर वापस लौटी और वेदिका को गले के पास जा धंसी। 



रेत और प्रॉपर्टी का करता है बिजनेस




बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता प्रियांश रेत की सप्लाई और जमीन के सौदे करने का काम करता है। इसके अलावा कुछ जगहों पर उसने प्लॉटिंग भी की है। अनेक बार उसका जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद भी हुआ है। पुलिस ने उसकी तलाश में टीमें लगा दी हैं। 



मोनू पटेल का करीबी




सूत्र बताते हैं कि प्रियांश गंगानगर का रहने वाला है, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह का दिवंगत बेटा मोनू उसका अच्छा दोस्त था। प्रियांश मुख्य तौर पर नरसिंहपुर की राजनीति में दखल रखता है। फिलहाल पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 


female friend got shot Firing in BJP leader's office जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ नेता गोली महिला मित्र को लगी बीजेपी नेता के दफ्तर में फायरिंग leader absconded with CCTV footage