BHOAPL. भोपाल के करोंद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगाया गया। इस दौरान एक महिला ने धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की। महिला ने बागेश्वर धाम बाबा से कहा कि वह बहुत क्यूट हैं, उनको नजर न लग जाए। वह उनकी नजर उतारना चाहती हैं।
जो कहते थे दिव्य शक्तियां नहीं होती, उनकी ठठरी बंध गई- बाबा
राजधानी में बागेश्वर धाम का दरबार लगाया जा रहा है। गुरूवार को दरबार की शुरुआत में पंडित शास्त्री ने कहा कि कलियुग में धर्म विरोधियों के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा मारने के लिए ही बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है। उन्होंने कहा कि यही कलियुग में हनुमान जी के चरणों का प्रताप है। जो कहते थे दिव्य शक्तिया नहीं होती ये सब कपोल कल्पना है, उनकी ठठरी बंध गई। उन्होंने कहा वह भी इंसान ही हैं और पर्चे से चमत्कार नहीं होता है, ये सब तो भगवान हनुमान की कृपा से होता है। उन्होंने कहा कि यहां जो होता है वह कोई अंधविश्वास नहीं है।
हमारी मां देख रही होंगी- बाबा
दरबार में अर्जी लगाकर आई भोपाल की 30 वर्षीय महिला ने पंडित धीरेंद्र सिंह शास्त्री से कहा कि वह बहुत क्यूट हैं। महिला ने बीगेश्वर धाम बाबा से कहा कि इन तीस सालों में उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी की नजर उतारें। महिला ने कहा कि 'पहली बार कल मैंने आपको देखा। तब से मुझे बार-बार ऐसा लग रहा है कि मैं आपकी नजर उतारूं।' इस पर बाबा ने उन्हें धन्यवाद कहा। महिला ने बाबा से कहा कि उन्होंने अपने पापा और हसबैंड से भी ये बात बोली थी कि पंडित जी इतने क्यूट हैं ऐसा लग रहा था बार-बार नजर उतारती रहूं। इस पर बाबा ने कहा- धन्यवाद, नजर लगा न देना, हमारी मां देख रही होंगी।
महिला के चैलेंज पर बोले बाबा
धीरेंद्र शास्त्री ने महिला के एक सवाल पर कहा कि उनका पारिवारिक जीवन सही चलेगा। साथ ही बाबा ने महिला से कहा कि उनके परिवार में तीन अकाल मृत्यु हो चुकी हैं। इस पर महिला ने इसे सही बताया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- आपने मुझे चैलेंज दिया था इसलिए मैंने आपको बुलाया। आपने वहां खड़े होकर कहा था- आप मन की बात जानते हो, अगर इस पंडाल में हनुमानजी और ये मूर्ति सही और इनके पास हनुमान जी हैं तो हमें बुलाएं।