जयपुर की महिला से मुम्बई में रेप, किडनैप कर रिश्तेदार ले गया मुंबई, 2 महीने तक बंधक बनाकर करता रहा शोषण

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर की महिला से मुम्बई में रेप, किडनैप कर रिश्तेदार ले गया मुंबई, 2 महीने तक बंधक बनाकर करता रहा शोषण

JAIPUR. जयपुर की एक विवाहिता को मुंबई में बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। विवाहित महिला को रिश्तेदार किडनैप कर मुंबई ले गया और दो महीने तक बंधक बनाकर देह शोषण करता रहा। कालवाड़ थाने में पीड़िता ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।



रिश्ते के चाचा पर लगाया आरोप



पुलिस ने बताया कि कालवाड़ निवासी 20 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 24 मार्च को वह गणगौर पूजने के लिए पीहर आई थी। देर शाम रिश्तेदारी में लगने वाले चाचा ने उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया। घर के पास मिलने जाने पर उसे किसी काम के बहाने गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद मुंबई में जरूरी काम होने और कल तक वापस आने की बात कही।



कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करवाकर कालवाड़ थाने छोड़ा



रिपोर्ट के अनुसार, जिसके बाद फ्लाइट से मुंबई ले जाकर महिला को एक फ्लैट में बंधक बना लिया। बंधक बनाकर आरोपी रिश्तेदार ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। पिछले 2 महीने तक फ्लैट पर बंधक बनाकर उसके साथ देह शोषण करता रहा। 25 मई को आरोपी रिश्तेदार उसे वापस जयपुर लेकर आया। हरमाड़ा की एक होटल में आरोपी के परिवार ने डरा-धमकाकर महिला से कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करवाकर उसे कालवाड़ थाने छोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।


कालवाड़ थाना दो महीने तक किया रेप जयपुर की महिला का मुंबई में रेप जयपुर समाचार Kalwad Police Station राजस्थान न्यूज raped for two months Jaipur woman raped in Mumbai Jaipur News Rajasthan News