सीकर की महिला ने बिंदिया लगाना और मांग भरना छोड़ा तब भाई काे पता चला कि बहना ने इस्लाम अपना लिया है, पुलिस जांच में जुटी

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
सीकर की महिला ने बिंदिया लगाना और मांग भरना छोड़ा तब भाई काे पता चला कि बहना ने इस्लाम अपना लिया है, पुलिस जांच में जुटी

SIKAR. सीकर के सदर थाना इलाके में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। महिला ने माथे पर बिंदिया लगाना व मांग भरना छोड़ दिया है। इसके साथ ही उसने धीरे-धीरे पूजा-पाठ व मंदिर से दूरी बना ली। भाई ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें इस्लाम से जुड़ी चीजें मिलीं। मामला पता चलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 



जानकारी के अनुसार, सीकर सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता का पति विदेश में रहता है। टाइम पास करने के लिए वह माेबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग खेलने लगी और एक ग्रुप लव लाइफ से जुड़ गई। यहां उसकी जान- पहचान तैयब खान से हुई। तैयब खान ने बताया कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है और कपड़े की दुकान करता है। महिला से दोस्ती होने पर वह घंटों बातें करता और उसके इंस्टाग्राम से भी जुड़ गया। तैयब खान से संपर्क ज्यादा बढ़ने पर महिला ससुराल से अपने पीहर आकर रहने लगी।



पुलिस काे दिए परिवाद मे बताया गया है कि परिवार के बारे में जानकारी जुटाने के बाद तैयब ने महिला काे प्यार का झांसा दिया और कहा कि इस्लाम कबूल करो और नमाज पढ़ो। इसके बाद तैयब उसे धीरे-धीरे इस्लाम के बारे में बताने लगा। महिला काे उर्दू व अरबी नहीं आने पर तैयब ने नमाज व दुआ पढ़ने के ऑनलाइन तरीके भिजवाए। मैसेज भेजकर इनको फॉलो करने को कहा। कई दिनों तक चले इस सिलसिले के बाद महिला भी रुचि लेने लगी और नमाज व दुआ पढ़ने के तरीके सीखे। इसके साथ ही पहनने के लिए बुर्के जैसे गाउन मंगवा लिए और उसने अपना नाम भी हानिया रख लिया। 



बिंदिया लगाना और मांग भरना छोड़ा तो हुआ खुलासा



विवाहिता के भाई ने बहन के पास पहनने के लिए बुर्के जैसे कपड़े देखे तो उसे शक हुआ। पता लगा कि बहन ने माथे पर बिंदिया लगाना व मांग भरना भी छोड़ रखा है। इसके साथ ही उसने धीरे-धीरे पूजा-पाठ व मंदिर से दूरी बना ली। भाई ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें इस्लाम से जुड़ी चीजें मिलीं। समझाने के बाद भी वह पहले जैसी नहीं होने की चेतावनी देने लगी। उसकी सुरक्षा को देखते हुए सीकर एसपी से मिलकर धर्म परिवर्तन कराने वाले तैयब खान व उसके साथी साबिर के खिलाफ परिवाद सौंपा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


conversion from online gaming सीकर में धर्म परिवर्तन महिला ने अपनाया इस्लाम religious conversion in sikar woman adopted islam ऑनलाइन गेमिंग से धर्मांतरण