मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दिए जाने की योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को सरकार की ओर से अभी मोबाइल तो नहीं मिलेगा लेकिन मोबाइल मिलने की गारंटी जरूर मिल जाएगी। इसके लिए सरकार 20 अगस्त से गारंटी कार्ड बांटना शुरू करेगी।
अभी केवल इनको मिल रहे मोबाइल
राजस्थान सरकार में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लागू की है जिसके तहत प्रदेश की चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को सरकार की ओर से निशुल्क स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। योजना का पहला चरण लागू कर दिया गया है और इस चरण में विधवा एवं परित्यक्ता एकल महिलाओं, 12वीं तक की मेधावी छात्राओं, कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राओं तथा मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं।
57,697 मोबाइल हो चुके वितरित
यह योजना 10 अगस्त से लागू की गई थी और पिछले 5 दिन में सरकार की ओर से 57 हजार 697 स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं। इसके साथ 9 महीने की इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी जा रही है। क्योंकि चुनाव की आचार संहिता लागू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए सभी एक करोड़ महिलाओं को चुनाव से पहले निशुल्क स्मार्टफोन दिया जाना संभव नहीं है लेकिन शेष बची महिलाओं को सरकार यह गारंटी जरूर दे रही है कि उन्हें स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 20 अगस्त से नेशनल स्मार्टफोन योजना के गारंटी कार्ड वितरित करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव के बाद इन्हें दिखाकर महिलाएं स्मार्टफोन निःशुल्क ले सकेंगी। हालांकि यह नहीं है कि चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की जगह बीजेपी की सरकार बनी है तो भी यह गारंटी कार्ड काम करेगा या नहीं क्योंकि आमतौर पर सरकार बदलने के बाद या तो पिछली सरकार की योजनाएं बंद कर दी जाती है या उनमें परिवर्तन कर दिया जाता है।