RAIPUR. बलौदाबाजार में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में एक बार फिर हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। इस प्लांट में काम के दौरान मजदूर के ऊपर सौ फीट की ऊंचाई से लोहा गिरा था जिसमें मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गया था, इस मजदूर को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। सीमेंट प्लांट में बढ़ते हादसों को लेकर प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगे है।
प्लांट में मजदूरी कर रहा था पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक ओरंग अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में काम कर रहा था। इस दौरान मजदूर कार्तिक के ऊपर सौ फीट की ऊंचाई से लोहा गिरा गया, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई है। घायल मजदूर को तुरंत बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है। इस अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई है।
हादसे को लेकर जांच में जुटी पुलिस
हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी दीपक झा ने बताया कि सोमवार दोपहर में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में एक घटना हुई है। मजदूर कार्तिक ओरंग निवासी वेस्ट बंगाल के ऊपर कार्य के दौरान लोहे की भारी वस्तु गिरी है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले की जानकारी के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के अधिकारी जितेंद्र तंवर ने भी घटना की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें...
प्रबंधन की लापरवाही से हो रहे हादसे
आपको बता दे कि बलौदाबाजार जिले में कुछ दिन पहले भी निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ था, जिसमें एक मजदूर की मौत हुई थी और कुछ घायल भी हुए थे। इसके बाद हिरमी स्थित प्लांट में सिलेंडर फटने से 3 मजदूरों की मौत हुई थी। और अब लोहा गिरने से मजदूर की मौत हुई है। आरोप है कि अल्ट्राटेक सीमेंट संयत्र प्रबंधन की घोर लापरवाही और कार्यों के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हादसे हो रहे है। फिलहाल मजदूर की मौत के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।