सरगुजा में 9 अगस्त होगा विश्व आदिवासी महोत्सव, खाद्य मंत्री अमरजीत बोले- राहुल गांधी को भी न्योता, तैयारियों का अंतिम दौर 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
सरगुजा में 9 अगस्त होगा विश्व आदिवासी महोत्सव, खाद्य मंत्री अमरजीत बोले- राहुल गांधी को भी न्योता, तैयारियों का अंतिम दौर 








Raipur. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह ने जानकारी दी है कि सरगुजा जिले के सीतापुर में भव्य आदिवासी महोत्सव होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है। वहीं इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित आदिवासी वर्ग इस कार्यक्रम में शामिल होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का अंति दौर चल रहा है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर अधिकारियों के बैठक में चर्चा की है। 




अन्य मुद्दे को लेकर भी बोले मंत्री 



बीते दिन आदिवासी छात्र-छात्राओं ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बंगले का घेराव किया गया है। इसको लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस ने तो आरक्षण विधानसभा में पारित कर दिया है। अगर लोगों को गेराव करना है तो राज्यपाल भवन का घेराव करें या बीजेपी कार्यालय का घेराव करें। हम तो अपनी तरफ से पारित कर दिए हैं। हम राज्यपाल का हस्ताक्षर तो कर नहीं सकते हैं। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा और काम देखना है तो मणिपुर में जाकर देखना चाहिए। मणिपुर जल रहा है, जहां महिलाओं को बच्चों को नग्न कर दौड़ाया जा रहा है। वहां के लोग सड़क पर राहत कैंप में रात गुजारने को मजबूर हैं और वहां के मुख्यमंत्री लोगों को सुरक्षा की गारंटी देते हुए नजर आ रहे हैं।


मंत्री अमरजीत भगत विश्व आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त को सरगुजा में होगा विश्व आदिवासी महोत्सव Minister Amarrjeet Bhagat World Tribal Festival World Tribal Festival will be held in Surguja on August 9 Raipur News रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार