JAIPUR. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर कई राज्यों में देखा जा रहा है, लेकिन राजस्थान में इससे अलग मौसम का मिजाज कह रहा है। राजस्थान में मंगलवार (13 जून) तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के 16 जिलों में 30 से 40 किमी की तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज यानी 13 जून को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान
जयपुर मौमस विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार, 13 जून को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और पाली में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
ये भी पढ़ें...
14 जून को यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर आगामी चार दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान बुधवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ झोंकेदार तेज हवाएं चलेगी।