बलरामपुर में एकतरफा प्यार में गई युवती की जान, बोली - मैं तुमसे प्यार करती हूं, शादी की जिद की तो युवक ने पत्थर से कुचलकर मार डाला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बलरामपुर में एकतरफा प्यार में गई युवती की जान, बोली - मैं तुमसे प्यार करती हूं, शादी की जिद की तो युवक ने पत्थर से कुचलकर मार डाला

BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक युवती को एक तरफा प्यार की जान देकर चुकानी पड़ी। यहां युवती के बचपन के प्यार ने ही तंग आकर उसे मार दिया। वह युवक से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी। लेकिन युवक उससे प्यार नहीं करता था। समझाने के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो तंग आकर युवक ने पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या कर दी। अब इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात कुसमी थाना क्षेत्र की है। 



5 जून को जंगल में मिला था युवती का शव



जानकारी के मुताबिक, भुलसीकला के तेतरटोली की रहने वाली सरस्वती गोड़ (20 साल) पुत्री रामेश्वर गोंड़ 2 जून को अपने मामा के घर से लापता हो गई थी। इसके बाद सरस्वती का शव 5 जून को जंगल में मिला था। उसे सिर और गले को पत्थर से कुचलकर मारा गया था। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी। मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच में सामने आया कि मृतिका सरस्वती ने आखिरी बार गांव के ही प्रदीप यादव से बात की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।



युवती ने आरोपी को कॉल करके बुलाया था 



पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रदीप यादव ने बताया कि दो जून को सरस्वती गोड़ ने अचानक कॉल कर कहा था कि भुलसीकला के हाईस्कूल में पढ़ाई करने के बाद तुम मुझे भूल गए हो। मैं तुमसे मिलना चाहती हूं। फिर उसी दिन शाम करीब 7 बजे फिर कॉल किया और मिलने के लिए गांव के गढ़वाटोली के जंगल में बुलाया। बातचीत के दौरान सरस्वती ने उससे से कहा कि, वह स्कूल के समय से ही पसंद करती है और शादी करना चाहती है। अभी भी वह साथ घर चलकर रहने के लिए तैयार है।



युवती बना रही थी शादी का दबाव, गुस्से में कर दी हत्या 



आरोपी प्रदीप ने बताया कि इस पर उसने सरस्वती को समझाया कि वह उससे प्यार नहीं करता। ना तो शादी कर सकता है। इस दौरान सरस्वती नहीं मानी और साथ में घर चलने की जिद करने लगी। बार-बार समझाने पर जब सरस्वती नहीं मानी तो उसने सरस्वती को बुरी तरह से पीटा। सरस्वती बेहोश होकर नीचे गिर गई जिसके बाद उनसे पत्थर से उसका सिर और चेहरा कुचल कर मार डाला।




  • ये भी पढ़े... 




भिलाई में पत्नी ने ली पति की जान, सोते समय दुपट्टे से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस बोली- महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं



पुलिस ने किया हत्या का खुलासा 



मामले में एसडीओपी रितेश चौधरी ने बताया कि युवती की हत्या के बाद आरोपी प्रदीप वारदात वाली जगह से भाग गया था। घटना के बाद से वह अपने घर में ही रह रहा था। युवती की मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच के बाद आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसे हत्या का जुर्म कबूल किया है। फिलहास आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज The girl lost her life in one-sided love the girl was killed by crushing her with a stone the accused of murder arrested the girl was pressurizing for marriage एकतरफा प्यार में गई युवती की जान पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या हत्या का आरोपी गिरफ्तार शादी का दबाव बना रही थी युवती
Advertisment