उदयपुर में गर्लफ्रेंड के घर के सामने युवक ने किया सुसाइड, युवती ने भी जहर खाया, स्कूल से चल रहा था अफेयर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उदयपुर में गर्लफ्रेंड के घर के सामने युवक ने किया सुसाइड, युवती ने भी जहर खाया, स्कूल से चल रहा था अफेयर

UDAYPUR. स्कूल से धीरे-धीरे परवान चढ़ा प्यार दो साल में गुरुवार (29 जून) को बिखर गया। उदयपुर के फलासिया इलाके में युवक ने गर्लफ्रेंड के घर के सामने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जैसे की युवती को पता चला उसने भी जहर खा कर खुदकुशी का प्रयास किया। गंभीर हालत में युवती को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ा और युवक के गांव वाले इस बात पर अड़ गए कि नंदलाल का अंतिम संस्कार युवती के आंगन में की किया जाए।



28 जून की शाम 5 बजे घर से निकला था युवक



थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मृतक नंदलाल (21) थाना क्षेत्र के ही जालमपुरा गांव का रहने वाला था। जबकि उसकी 21 साल की गर्लफ्रेंड 500 मीटर दूर शिशवी गांव की रहने वाली है। दोनों में दो साल से अफेयर चल रहा था। नंदलाल बुधवार (28 जून) शाम 5 बजे घर से निकला था। रात तक नहीं लौटा तो परिवार ने आस-पास में उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला।

गर्लफ्रेंड का घर के सामने किया सुसाइड



गुरुवार दोपहर 2 बजे पता चला कि नंदलाल ने शिशवी गांव के कोल्यारी से पानरवा जाने वाले रास्ते पर पेड़ पर बेल्ट का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जहां नंदलाल ने सुसाइड किया वहां से उसकी गर्लफ्रेंड का घर 50 मीटर की दूरी पर है। पुलिस इस सुसाइड के पीछे अफेयर को मान रही है।



युवती के घर अंतिम संस्कार पर अड़ीं महिलाएं



घटना की जानकारी मिलने के बाद नंदलाल के परिवार की महिलाएं शिशवी गांव पहुंची और बीच सड़क पर लट्‌ठ लेकर खड़ी हो गईं। वे जिद पर अड़ गई कि नंदलाल का अंतिम संस्कार युवती के घर के आंगन में ही होगा। पुलिस ने समझाइश दी तब मामला शांत हुआ। शुक्रवार (30 जून) सुबह मामले की जांच को लेकर एक बार फिर से परिवार के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 



स्कूल में शुरू हुआ था अफेयर



मामले में नंदलाल के पिता लालूराम की ओर से लड़की के घरवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि नंदलाल 12वीं क्लास का स्टूडेंट था और उसकी प्रेमिका फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। दोनों झाड़ोल के सरकारी स्कूल में साथ पढ़ते थे। इस दौरान दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था। दोनों का परिवार खेती करता है और पड़ोसी गांव के होने की वजह से एक-दूसरे को जानते हैं।


गर्लफ्रेंड के घर के सामने सुसाइड उदयपुर समाचार युवती ने जहर खाया उदयपुर में युवक फांसी पर लटका Udaipur news suicide in front of girlfriend's house girl consumed poison राजस्थान न्यूज Youth hanged in Udaipur Rajasthan News
Advertisment