AMBIKAPUR. अंबिकापुर जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला है। यहां हाथियों ने खेत जा रहे युवक पर हमला कर दिया और उसे पैर से कुचलकर मार डाला। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के परसा गांव की है। घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की अपील की हैं।
खेत में सब्जी तोड़ने के लिए निकला था देवनारायण
ग्राम परसा निवासी देवनारायण पैंकरा (40 साल) बुधवार तड़के 4 बजे खेत में सब्जी तोड़ने के लिए निकला था। इस दौरान खेत के रास्ते में उसके सामने हाथियों का झूंड आ गया। अंधेरा होने के कारण वह देख पाया कि उसके सामने हाथी हैं। वहां मौजूद तीन हाथियों को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन हाथियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और उठाकर कई बार पटक दिया। हमले के दौरान हाथियों ने युवक को पैर से कुचलकर जान ले ली। युवक की मौत के बाद हाथी वहां से आगे बढ़ गए। सुबह होते ही गांव के खेत की तरफ जा रहे लोगों ने देवनारायण का क्षत-विक्षत शव देखा और परिजनों को सूचना दी गई। मौत की खबर लगते ही आस-पास के लोग खेत के पास पहुंच गए। इसके साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई थी। इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो किसी भी हालत में हाथियों के करीब न जाएं। इसके अलावा अधिकारियों ने परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
हाथियों ने कई घरों को पहुंचाया नुकसान
वन विभाग का कहना है कि 3 हाथियों का दल सूरजपुर जिले के ग्राम कल्याणपुर, कंचनपुर की ओर से भटककर पहुंचा है। इस दौरान हाथियों ने ग्राम परसा में 2 घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल 3 हाथियों का दल ग्राम परसा, भकुरा में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय भवन से लगे जंगल में डटा हुआ है।
ये भी पढ़े...
हाथियों के हमले में गई महिला थी जान
अंबिकापुर शहर से सटे परसा गांव में हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। तीन हाथियों का दल कल्याणपुर क्षेत्र से बीते रात अंबिकापुर वनपरिक्षेत्र में आया और परसा गांव पहुंच गया। इस इलाके में लगातार हाथियों के हमले में लोगों की जान जा रही है। हाथियों के इसी दल ने 10 दिन पहले भी कल्याणपुर में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। हाथियों का दल अभी भी परसा से लगे वनक्षेत्र में मौजूद हैं जिससे गांव के लोगों में खौफ का माहौल हैं।