मुरैना में दो परिवारों में जमीनी विवाद, फायरिंग में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, बुआ की जमीन को लेकर है झगड़ा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मुरैना में दो परिवारों में जमीनी विवाद, फायरिंग में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, बुआ की जमीन को लेकर है झगड़ा

MORENA. मुरैना में घरेलू जमीनी विवाद मे दो पक्षों में आमने-सामने जमकर फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुला की जमीन का बंटवारा करने को लेकर चचेरे भाईओं में विवाद हो गया। एक पक्ष बराबर बंटवारा चाहता था, जबकि दूसरा पक्ष का मानना है कि उसने बुला की सेवा की हैं और बुला ज्यादातर समय उसके पास रही है इसलिए पूरा हक उसी का है। इसे लेकर पहले भी दोनों में झगड़ा हो चुका था। जिसकी रिपोर्ट सराय छोला थाने में की गई थी। इसके बाद सोमवार (17 जुलाई) की रात विवाद फिर बढ़ गया और बड़ी घटना हो गई।



publive-image



यह है पूरा मामला



जानकारी के अनुसार, मृगपुरा गांव में एक ही परिवार के चाचा ताऊ के दो अलग-अलग परिवार रहते हैं। दोनों परिवार की रिश्ते में लगने वाली एक बुजुर्ग महिला जिनके बच्चे नहीं है, वह रमेश परमार के साथ रहती थी। रमेश परमार उम्र 45 वर्ष की शादी नहीं हुई थी। उसके दो बड़े भाई हैं जिनके नाम सुग्रीव व अन्य है, उनके बीवी बच्चे हैं। दूसरा परिवार राधेश्याम परमार का है जिसके भरा पूरा परिवार है। इन दोनों के बीच बुआ की उस 4 बीघे जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। लगभग 3 माह पहले भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी जिसकी रिपोर्ट सराय छोला थाना पुलिस ने दर्ज की थी।



ये भी पढ़ें...



पटवारी परीक्षा धांधली को लेकर अब 25 जुलाई को भोपाल में महाआंदोलन की घोषणा, CBI जांच सहित छह मांग



खेत पर पीछे से मारी गोली



घटना वाले दिन सोमवार (17 जुलाई) को मृतक रमेश परमार अपने मकान के पीछे खेत में शौच के लिए गया हुआ था। उसी दौरान राधेश्याम परमार और उसके साथियों ने उसकी पीठ में गोली मार दी। गोली लगने के कुछ देर तक वह तड़पा तथा उसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि रमेश परमार के बड़े भाइयों ने जब घटना को देखा तो उन्होंने भी बंदूक से फायर किए जिसके छर्रे राधेश्याम परमार के पैर में लगे हैं।



केस में इन्हें बनाया आरोपी



मृतक रमेश परमार के दोनों बड़े भाइयों ने उनके भाई को गोली मारने वाले आरोपियों में जिन लोगों के नाम लिखवाए हैं उनमें रमेश, उदयवीर, बंटी, राधेलाल तथा दो अन्य शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।



पुलिस ने कहा अभी पूरी जानकारी नहीं मिली 



जब इस विषय में सराय छोला थाना प्रभारी अविनाश राठौर से बात की तो उन्होंने बताया कि घर की औरतों ने अधिक जानकारी नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Youth killed in Morena youth shot in family dispute firing in land dispute Morena's Sarai Chhola incident मुरैना में युवक की हत्या परिवारिक विवाद में युवक को गोली मारी जमीनी विवाद में फायरिंग मुरैना के सराय छोला की घटना