इंदौर राऊ विधानसभा में 7.58 करोड़ की सड़क के लिए पटवारी और वर्मा आमने-सामने, बीजेपी के पहले कांग्रेस विधायक ने कर डाला भूमिपूजन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर राऊ विधानसभा में 7.58 करोड़ की सड़क के लिए पटवारी और वर्मा आमने-सामने, बीजेपी के पहले कांग्रेस विधायक ने कर डाला भूमिपूजन

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की विधानसभा राऊ के लिए बीजेपी के प्रत्याशी मधु वर्मा घोषित हो चुके हैं और उधर कांग्रेस से विधायक जीतू पटवारी भी तय है। चुनाव की उलटी गिनती देखते हुए दोनों ही प्रत्याशी अब 7.58 करोड़ रुपए की सड़क को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। वर्मा इस सड़क का भूमिपूजन गुरूवार को कर रहे थे और इसकी सूचना ग्रुप पर डाली, इसकी जानकारी लगते ही विधायक जीतू पटवारी ने एक दिन पहले ही छह सितंबर को मौके पर जाकर वहां ना केवल रैली निकाली, बल्कि भूमिपूजन भी कर दिया और जनता को संबोधित भी कर डाला।

यह है मामला

दरअसल, राऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा ने 5 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसमें बताया था कि राऊ विधानसभा को बड़ी सौगात मिलने वाली है। क्षेत्र की जनता से उन्होंने अपील की थी कि बीजेपी सरकार द्वारा स्वीकृत राऊ विधानसभा के अंतर्गत राऊ नगर परिषद से लेकर रंगवासा पंचायत एवं सिंदौड़ा पंचायत होते हुए नावदा पंचायत तक सीसी रोड के निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं। 7 सितंबर को सुबह 11.30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है। मधु वर्मा भूमि पूजन की तैयारी में लगे थे। इसी बीच राऊ विधायक जीतू पटवारी की तरफ से भी एक भूमि पूजन कार्यक्रम का मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसमें लोगों से कहा गया कि 6 सितंबर को राऊ विधानसभा में 7 करोड़ 78 लाख 58 हजार की लागत से राऊ रंगवासा सिंदौड़ा, नावदापंथ मार्ग सीमेंटीकरण मार्ग की लंबाई 5.20 किमी का भूमि पूजन विधायक जीतू पटवारी और वरिष्ठजनों द्वारा किया जा रहा है, आप सभी परिवारजन आमंत्रित हैं। पटवारी अपने समर्थक और लोगों के साथ सड़कों पर रैली के रूप में निकले। उन्होंने बाद में सीसी रोड का भूमिपूजन कर डाला। इस दौरान उन्होंने हाथ में माइक लेकर लोगों को संबोधित भी किया।

पटवारी बोले भूमिपूजन में मुझे नहीं बुला रहे थे, मंजूर मैंने ही कराई

पटवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के लिए मैं 25 बार इधर-उधर गया, मेरे कारण यह सड़क आई और मुझे ही भूमिपूजन में नहीं बुलाया जा रहा था। साफ कहा गया कि आपको नहीं आना है। मुझे कहा गया कि सरकार का दबाव है इसलिए आपको नहीं बुलाएंगे। जब सब मैंने कराया और मेरी विधानसभा में हो रहा है तो मैं क्यों नहीं आउंगा? इसलिए मैंने यह भूमिपूजन किया।

उधर वर्मा बोले यह छोटापन है

उधर मधु वर्मा ने कहा कि विधिवत भूमि पूजन तो हमारा ही है। सारी प्रक्रिया हमने की है, टेंडर हमने मंजूर करवाएं है। मुख्यमंत्री जी से हम मिलकर आए। पूरा प्रस्ताव हमने तैयार किया। पंद्रह साल से जीतू पटवारी क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं, पत्र लिखने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया। वे अब ओछी राजनीति कर रहे हैं।

बीजेपी की डी कैटेगरी में शामिल है यह सीट

राउ सीट बीजेपी की डी कैटेगरी में हैं, यानि वह सीट जो लंबे समय से बीजेपी के हाथ नहीं आ रही है। यह सीट 2008 में ही गठित हुई, पहला चुनाव तो बीजेपी के जीतू जिराती ही कांग्रेस के पटवारी को हराकर जीते थे लेकिन इसके बाद पटवारी ने 2013 में जिराती को और फिर 2018 में मधु वर्मा को हराकर जीत हासिल की। एक बार फिर 2023 में पटवारी और वर्मा आमने-सामने होंगे। चुनाव के पहले इस भूमिपूजन के जरिए दोनों ही उम्मीदवार श्रेय की राजनीति में जुट गए हैं।


इंदौर विधानसभा चुनाव MP News Indore assembly elections पटवारी और वर्मा आमने-सामने एमपी न्यूज इंदौर राऊ विधानसभा Patwari and Verma face to face Indore Rau Assembly