छत्तीसगढ़ में इमरान बोले– इंडिया गठबंधन से डरकर केंद्र ने एक देश एक चुनाव का मुद्दा लेकर आई, केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में इमरान बोले– इंडिया गठबंधन से डरकर केंद्र ने एक देश एक चुनाव का मुद्दा लेकर आई, केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है, इसलिए एक देश एक चुनाव का मुद्दा लेकर आई है।

प्रतापगढ़ी का केंद्र सरकार पर निशाना

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा काम कर रही है। राज्य सरकार पर हमला करने के लिए केंद्र की सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय को एकजुट करते हैं, लेकिन उनके नेता लिंचिंग की घटनाओं में शामिल लोगों का सम्मान करते हैं. एक तरफ PM मोदी मुस्लिम महिलाओं को न्याय सुनिश्चित करने का नारा देते हैं, वहीं दूसरी तरफ बिलकिस बानो के आरोपियों को उनके गृह नगर में रिहा कर दिया गया। संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर कहा कि विशेष संसद सत्र की क्या जरूरत थी। PM ने मणिपुर और अन्य मुद्दों पर क्यों नहीं बात की? क्या यह सरकार समान नागरिक संहिता लाकर आदिवासियों के अधिकार छीनना चाहती है? हमें हर धर्म और संस्कृति का सम्मान करना होगा।

इंडिया से डरकर लाया गया एक देश एक चुनाव का मुद्दा

इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि कांग्रेस का अल्पसंख्यक सेल भारत जोड़ो यात्रा का संदेश फैलाने के लिए लगभग 100 कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। केंद्र सरकार इंडिया गठबंधन से डर रही है, इसलिए एक देश एक चुनाव का मुद्दा लेकर आई है। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का संदेश फैला रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी ने प्यार और भाईचारे का संदेश फैलाया। RSS ने कई करोड़ रुपये खर्च करके जो कहानी तैयार की थी, वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकालने के बाद बेकार हो गई।

Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस छत्तीसगढ़ Imran pratapgadhi Congress Chhhattisgarh इमरान प्रतापगढ़ी