नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री बस सुविधा देने के लिए सीएम भूपेश ने 15 अगस्त को घोषणा की थी। जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को पत्र लिखकर स्टूडेंट्स की जानकारी मांगी थी। लेकिन अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर पत्र लिखकर जानकारी मंगवाई है।
अब तक नहीं दे पाए जानकारी
छत्तीसगढ़ ने फ्री बस सुविधा शुरू करने के लिए 157 कॉलेजों ने स्टूडेंट की संख्या और 185 कॉलेजों ने बस रूट, टैवल्स समेत अन्य जानकारी अब तक नहीं दी है।उच्च शिक्षा संचालनालय ने 5 सितम्बर को कॉलेजों को इन जानकारियों को जल्द उपलब्ध कराने के लिए फिर से पत्र भेजा है। उच्च शिक्षा संचालनालय ने सरकारी कॉलेजों में प्रवेशित स्टूडेंट की संख्या निःशुल्क बस सेवा का लाभ लेने केइच्छुक स्टूडेंट की संख्या, ट्रैवल्स का नाम, बस रूट का नाम, कॉलेज के पास का बस स्टॉप, स्टूडेंट के घर से कॉलेज को दूरी, स्टूडेंट के कॉलेज पहुंचने का समय और लौटने के समय की जानकारी मांगी है।
सीएम बघेल ने की थी घोषणा
युवा भेंट मुलाकात सम्मेलन में एक स्टूडेंट ने कॉलेज आने-जाने के लिए फ्री बस सुविधा देने की मांग सीएम भूपेश से की थी। जिसके बाद सीएम ने मांग को जायज मानते हुए फ्री बस सुविधा देने की घोषणा की थी। 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल ने घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने- जाने के लिए फ्री बस सुविधा देने की घोषणा की है