बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राओं का जवाब, कांग्रेस भी 7 जिलों से निकालेगी यात्राएं, 7 दिग्गज नेताओं को सौंपी गई कमान

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सीएम गहलोत को उपराष्ट्रपति के दौरों से समस्या, बोले- सुबह-शाम आ रहे, आखिर चाहते क्या हो?

BHOPAL. बीजेपी प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए जनता का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी प्रदेश में यात्राएं निकालने की योजना बनाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर हुई कैंपेनिंग कमेटी की पहली बैठक में 7 जिलों से 7 अलग-अलग यात्राएं निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। हर यात्रा की जिम्मेदारी उस क्षेत्र के दिग्गज नेता को सौंपी गई है, जिस क्षेत्र से यात्रा होकर गुजरेगी।

कैंपेनिंग कमेटी की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पीसीसी चीफ कमलनाथ, कैंपेंनिंग कमेटी के चेयरमेन कांतिलाल भूरिया, डॉ गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, विक्रांत भूरिया, रामू टेकाम, आरिफ मसूद, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम और बाला बच्चन मौजूद रहे। बैठक में यह बात भी उठी कि कुछ यात्राओं की जिम्मेदारी दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को भी दी जाए। पर फिलहाल 7 दिग्गज नेताओं को यात्राओं की कमान सौंपी गई है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

कैंपेनिंग कमेटी ने 15 सितंबर से जन आक्रोश यात्राएं निकालने का निर्णय लिया। इन 7 यात्राओं की जिम्मेदारी कांतिलाल भूरिया-महाकौशल, डॉ गोविंद सिंह-ग्वालियर और चंबल, जीतू पटवारी-मालवा, अजय सिंह राहुल-विंध्य और बुंदेलखंड, अरुण यादव को निमाड़ और सुरेश पचौरी को मध्यभारत समेत कमलेश्वर पटेल को विंध्य क्षेत्र की जनआक्रोश यात्राएं निकालने का जिम्मा सौंपा है।

केवल सभाओं में शामिल होंगे कमलनाथ

कैंपेनिंग कमेटी ने तय किया है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश भर में यात्राओं के दौरान होने वाली बड़ी जनसभाओं में शामिल होंगे। यात्राओं के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मामलों को जनता के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरों की भी योजना है। जानकारी के मुताबिक धार जिले के सरदारपुर और शहडोल के ब्यौहारी में राहुल या प्रियंका का दौरान जल्द तय हो सकता है।

MP News MP न्यूज़ Congress will take out 7 yatras public blessings vs public anger command given to 7 veterans कांग्रेस निकलेगी 7 यात्राएं जन आशीर्वाद बनाम जन आक्रोश 7 दिग्गजों को कमान