राजनांदगांव में कल आयेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, भरोसे के सम्मेलन में होंगे शामिल, एक लाख से ज्यादा लोगों में शामिल होने के संभावना

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
राजनांदगांव में कल आयेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, भरोसे के सम्मेलन में होंगे शामिल, एक लाख से ज्यादा लोगों में शामिल होने के संभावना


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहें हैं। खड़गे 8 सितंबर को ठेकवा में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। खड़गे के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है। इस कार्यक्रम ने एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।


प्रशासन ने तैनात होंगे 8 सौ जवान


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में दो एसपी समेत 20 आला अधिकारी शामिल हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के साथ पीएचक्यू और अन्य जिलों से जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभा स्थान में 800 जवानों का पहरा होगा। कार्यक्रम में जाने के लिए चार एंट्री पॉइंट्स बनाए गए हैं। इनमें एक सोमनी से ठेका से परमालकसा से और तुला से एंट्री शामिल है। टोल प्लाजा के बाद वाली एंट्री से केवल वीआईपी को प्रवेश दिया जाएगा।


पार्किंग की ऐसी रहेगी व्यव्स्था


भरोसे के सम्मेलन में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यव्स्था की गई है। कार्यक्रम में चार हजार से ज्यादा गाड़ियों के आने का अनुमान लगाया गया है। जिसको देखते हुए 6 से ज्यादा पार्किंग्स बनाई गई हैं। इसमें कुछ पार्किंग सभा स्थल के करीब है, तो कुछ सभा स्थल से 2 किलोमीटर दूर है। मल्लिकार्जुन खड़गे,सीएम भूपेश और दीपक बैज हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेगे। जिसके लिए ठेकवा में ही हेलीपैड बनाया गया है।


कांग्रेसियों को मिला है टारगेट


ठेकवा में होने वाले भरोसे के सम्मेलन के लिए पांच एकड़ का ग्राउंड तय किया गया है। जिसे सजाने का काम शुरू हो चुका है। इतने बड़े ग्राउंड में भीड़ जुटाने का काम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिया गया है। हर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने के लिए एक टारगेट दिया गया है। साथ ही इस कार्यक्रम में किसानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जिसके बाद कार्यक्रम में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। वहीं कांग्रेस सह प्रभारी चंदन यादव ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर जायजा लिया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज inc Mallikarjun Khadge मल्लिकार्जुन खडगे का छत्तीसगढ़ दौरा Mallikarjun Khadge's Chhattisgarh Visit