सरकार ने एसडीएम निशा बांगरे का इस्तीफा नामंजूर किया, पुरुषोत्तम शर्मा के बाद दूसरी नौकरशाह जिनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा पर लगाया ब्रेक

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सरकार ने एसडीएम निशा बांगरे का इस्तीफा नामंजूर किया, पुरुषोत्तम शर्मा के बाद दूसरी नौकरशाह जिनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा पर लगाया ब्रेक

BHOPAL. सरकार ने इस्तीफा देकर चर्चाओं में आई डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा अमान्य करार दिया है। कुछ माह पहले उन्होंने बैतूल के आमला में आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी न मिलने से नाराज होकर पद से इस्तीफा दे दिया था। चर्चा थी कि निशा बांगरे आमला सीट से विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रही हैं। इसी बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके इस्तीफे को अमान्य करार दिया है।

पुरुषोत्तम शर्मा का भी इस्तीफा हुआ था रिजेक्ट

इससे पहले सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कोई महत्वपूर्ण काम नहीं दिया जा रहा था, जिससे नाराज होकर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी भी राजनैतिक महत्वाकांक्षा विधानसभा चुनाव लड़ने की बताई जा रही थी। कुछ माह पहले ही सरकार ने उनका इस्तीफा अमान्य कर दिया था।

MP News एमपी न्यूज निशा बांगरे Nisha Bangre short break in Nisha politics Nisha Bangre resignation rejected allegation of not getting leave event निशा की राजनीति में अल्प विराम निशा बांगरे का इस्तीफा रिजेक्ट आयोजन के लिए छुट्टी न मिलने का आरोप